आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लैप्रोस्कोपी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट & लेप्रोस्कोपी सर्जन स्पेशलिस्ट डॉक्टर अशोक मित्तल ने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि आज के समय में पित्ताशय की पथरी दुनिया भर में काफी सामान्य बीमारी बन गयी है | दुनियाभर में लगभग 7 से 10 प्रतिशत तक लोग इस समस्या से गुजर रहे है | व्यक्ति के शरीर में पित्ताशय की पथरी होने की असली वजह अभी तक सामने नहीं आ पायी है, लेकिन एक रिसर्च से यह पता चला है की पित्ताशय की पथरी कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से बनता है | कोलेस्ट्रॉल शरीर के अंदर पाया जाने वाला एक फैट होता है, जो कभी भी घुल नहीं सकता |
पित्ताशय की पथरी एक तरह की थैली होती है, जो पित्त के रस को जमा करती है | पित्त का रस डाइजेस्टिव लिक्विड द्वारा उत्पादित एक पाचक तरल पदार्थ की तरह होता है, जो आहार वसा को तोड़ने का कार्य करता है | पित्ताशय के माध्यम से पित्त रस के कोष से पानी को तब तक निकाला जाता है, जब तक यह पानी अत्यधिक गाढ़ा न हो जाये | पित्ताशय में पथरी का निर्माण पित्ताशय में मौजूद कैल्शियम लवण, पित्त वर्णक और कोलेस्ट्रॉल से मिलकर होता है | पित्ताशय की पथरी से व्यक्ति को कई तरह के समस्याओं से सामना करना पड़ सकता है |
डॉक्टर अशोक मित्तल ने यह भी बताया कि यदि पित्ताशय की पथरी आपके लिए अधिक समस्या को उत्पन्न नहीं कर रही है तो इसके उपचार की कुछ खास आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन वहीं अगर यह आपके पित्त नली में रुकावट पैदा कर रही है तो पित्ताशय की पथरी को निकालना बेहद ज़रूरी हो जाता है |
इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लैप्रोस्कोपी हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर डॉक्टर अशोक मित्तल ने पित्ताशय की पथरी होने के कारण, लक्षण और इलाज के बारे सम्पूर्ण जानकारी पर वीडियो बना कर पोस्ट की हुई है | यदि आप भी पित्ताशय की पथरी से परेशान है और उपचार करवाना चाहते है तो इसके लिए भी आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लैप्रोस्कोपी हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के पास बेहतरीन डॉक्टर्स की टीम है, जो पित्ताशय की पथरी से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकते है |