510-L, Model Town Ludhiana – 141002 (India)

पित्त की पथरी से बचाव के क्या है – लक्षण, कारण और इलाज के तरीके ?

Categories
Gallstones

पित्त की पथरी से बचाव के क्या है – लक्षण, कारण और इलाज के तरीके ?

पित्त की पथरी जोकि रह-रह कर व्यक्ति को काफी परेशान करती है, क्युकी इस बीमारी में व्यक्ति को हमेशा दुःख का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस पथरी से कैसे हम खुद का बचाव कर सकते है, इसके बारे में आज के लेख में चर्चा करेंगे ; 

पित्त की पथरी के कारण क्या है ?

  • आपके पित्त में बहुत अधिक मात्रा में जब कोलेस्ट्रॉल उपस्थित होता है। तो आपके पित्ताशय द्वारा स्रावित पित्त में आपके लीवर द्वारा उत्पादित कोलेस्ट्रॉल को तोड़ने के लिए आवश्यक तत्व इसमें शामिल होते है। यदि आपके लीवर द्वारा बहुत अधिक कोलेस्ट्रॉल उत्पादित किया जा रहा है तो पित्ताशय की थैली में पथरी बनना संभव है।
  • आपके पित्त स्राव में बिलीरुबिन का स्तर ज़रूरत से ज़्यादा है। वहीं जब आपके शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की टूट-फूट होती है, तो बिलीरुबिन नामक पदार्थ बनता है। 
  • आपके गॉलब्लैडर के ख़ाली होने में दिक़्क़त है। यदि आपका पित्ताशय पूरी तरह से या अक्सर पर्याप्त रूप से खाली नहीं होता है, तो एकदम गाढ़े पित्त का संग्रहण होने लगता है, जिसके कारण पित्त पथरी बन सकती है।

क्या है पित्त की पथरी की समस्या ?

  • पित्ताशय की थैली एक छोटा अंग है, जो व्यक्ति के ऊपरी पेट में यकृत के ठीक ऊपर और दाईं ओर उपस्थित होता है। पित्त, एक हरा-पीला तरल जो पाचन में सहायता करता है, और इस थैली में जमा होता है। पित्त पथरी या पित्त नली में अन्य रुकावट, पित्ताशय की पथरी के कारण होने वाली अन्य समस्याएँ पैदा कर सकती है। 
  • पित्त पथरी का सबसे आम कारण पित्त में कोलेस्ट्रॉल जैसे कठोर यौगिक पदार्थ है।
  • वहीं पित्त में पथरी तब होती है जब उसमें कोलेस्ट्रॉल इक्ठ्ठा होने लगता है। और ऐसा होने पर कोलेस्ट्रॉल एक जगह होने की वजह से सख्त हो जाता है और यह छोटे-छोटे पत्थरों का रूप धारण कर लेता है। अगर शुरूआती समय पर इसमें ध्यान नहीं दिया जाए तो पथरी का आकार बढ़ने लगता है और अंत में पथरी के लिए सर्जरी करवाना ही एक आख्रिरी विकल्प बचता है।

अगर पित्त की पथरी सामान्य आकार से ज्यादा बड़ी हो गई है, तो इसके इलाज के लिए आपको लुधियाना में पित्ताशय की पथरी की सर्जरी का चयन कारण चाहिए। 

लक्षण क्या है पित्त की पथरी के ?

  • दाहिनी ओर पसली पिंजरे के नीचे दर्द या कोमलता।
  • कंधे के ब्लेड के बीच दर्द। 
  • मल हल्का या चाकलेट जैसा रंग 
  • वसायुक्त मल। 
  • खाने के बाद अपच, विशेष रूप से वसायुक्त भोजन। 
  • भोजन न पचने का भाव। 
  • मतली और चक्कर का आना। 
  • दस्त की समस्या। 
  • सूजन और पेट में गैस की समस्या। 
  • उल्टी या कब्ज की समस्या। 
  • आँखों के ऊपर सिर दर्द, विशेषकर दाहिनी ओर। 
  • खाने के बाद कड़वे द्रव का आना। 
  • मूत्र करने में परेशानी का सामना करना।

यदि आपको पथरी की वजह से मूत्राशय संबंधित किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में बेस्ट यूरोलॉजिस्ट का चयन करना चाहिए।

पित्त की पथरी से कैसे करें खुद का बचाव ?

  • स्वस्थ शरीर और वजन को बनाए रखें। 
  • तेजी से वजन घटाने और सनक भरे आहार से बचें। 
  • लिवर और गॉलब्लैडर को स्वस्थ रखने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी आहार का पालन करें। 
  • अधिक सक्रिय रहें। 
  • जन्म नियंत्रण की गोलियाँ या अनावश्यक दवाएं लेने पर एक बार विचार जरूर करें। 
  • पानी का खूब सेवन करें। 
  • अपने खाने का अच्छे से ध्यान रखें। 

और पथरी की समस्या से बचाव के लिए एक बार अपने डॉक्टर से जरूर अपने डाइट चार्ट के बारे में चर्चा करें।

पित्त की पथरी का इलाज क्या है ?

  • पित्त की पथरी के इलाज के लिए पहले डॉक्टर सामान्य दवाइयों से इसे काबू करते है, लेकिन जब पथरी का आकर सामान्य से ज्यादा बड़ा हो जाए तो इसके लिए डॉक्टर के द्वारा, पित्त पथरी के लिए सर्जिकल उपचार का चयन किया जाता है। 
  • ओपन सर्जरी का चयन भी उनके द्वारा किया जाता है।  

अगर आप भी पित्त की पथरी की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान हो गई है, तो इससे बचाव के लिए आपको आरजी स्टोन यूरोलॉजी और लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल का चयन करना चाहिए।

निष्कर्ष :

पित्त की पथरी काफी खतरनाक समस्या है, इसलिए जरूरी है की इसके लक्षणों पर व्यक्ति को खास नज़र रखना चाहिए, ताकि शुरुआती दौर में ही पथरी का इलाज बिना सर्जरी के मुकमल किया जा सके, लेकिन ये तभी हो सकता है जब आप अपने सेहत के प्रति सक्रिय रहेंगे।  

 

Categories
Hindi

पथरी के कारण अगर आपके कमर में भी रहता है दर्द, तो जानिए क्या है इसके कारण, लक्षण व बचाव के तरीके?

किडनी में पथरी की समस्या हर मार्ग पर व्यक्ति के लिए बाधा बन कर सामने आ रही है, क्युकी इसके दर्द का सामना करना काफी मुश्किल होता है व्यक्ति के लिए। इसके अलावा पथरी के कारण व्यक्ति को और भी कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, वही पथरी के कारण अगर आपको कमर में दर्द की समस्या है तो जानेगे की इस दौरान व्यक्ति में और किस तरह के लक्षण नज़र आते है ;

किडनी में पथरी कैसे बनती है ?

  • पथरी जोकि मिनरल्स और नमक जैसे पदार्थो से बनी एक ठोस जमावट होती है, जो की आजकल बहुत ही आम समस्या हो गयी है और जिस वजह से कमर दर्द की भी समस्या बढ़ती जा रही है। 
  • आमतौर पर पथरी किडनी, मूत्रवाहिनी और मूत्राशय में देखी जाती है।

किडनी में पथरी के दौरान कमर दर्द के क्या लक्षण नज़र आते है ? 

  • पीठ में या पेट के पास असहनीय दर्द का सामना करना। 
  • दर्द के साथ बार-बार यूरीन आने की समस्या का सामना करना।                   पेशाब के साथ खून आने की समस्या का सामना करना। 
  • उल्टी आने की समस्या को झेलना। 
  • बदबूदार यूरीन का आना। 
  • बैठने में परेशानी का सामना करना। 
  • बुखार और ठंड का महसूस होना। 
  • किडनी और पेट में सूजन की समस्या का सामना। 
  • पेशाब करने पर जलन का महसूस होना। 

अगर आपको पथरी के दौरान यूरीन से संबंधित कोई समस्या है, तो इसके लिए आपको लुधियाना में बेस्ट यूरोलॉजिस्ट का चयन करना चाहिए।

पथरी होने के क्या कारण है ?

  • पारवारिक इतिहास इसके कारण में शामिल है। 
  • मोटापे को भी इसके कारण में हम शामिल कर सकते है। 
  • रक्त चाप का हाई होना। 
  • खानपान में प्रोटीन और सोडियम अधिक मात्रा में होना और कैल्शियम की मात्रा में कमी का आना। 
  • व्यायाम की कमी भी इसके कारण में शामिल है। 

पथरी के कारणों को जानकर आप लुधियाना में गुर्दे की पथरी की सर्जरी से खुद का बचाव कर सकते है।

पथरी के कारण हो रहें दर्द की समस्या से बचाव !

  • अगर आपको पथरी के कारण कमर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो इससे बचाव के लिए आपको गर्म सिकाई का चयन करना चाहिए। वहीं आप इस सिकाई को कमर के निचले हिस्से में करते है या प्रभावित हिस्से में करते है तो आपको दर्द से काफी आराम मिलता है। 
  • किडनी में पथरी होने की वजह से अगर आपके कमर में भी काफी दर्द की समस्या रहती है, तो इस दर्द से राहत पाने के लिए आप तुलसी का सेवन कर सकते है। इसको बनाने के लिए आप एक बड़े चम्मच तुलसी के जूस को और शहद को एक गिलास पानी में मिलाएं और इसका सेवन करें। ऐसा करने से आप पथरी के कारण कमर दर्द की समस्या से भी छुटकारा पाने में सक्षम हो पाते है।
  • पानी का सेवन पथरी के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, इसलिए किडनी में पथरी की समस्या से राहत पाने के लिए पानी को खूब पिए। वहीं पानी किडनी में पथरी को घोलने में काफी मदद करते है, जिससे यह आसानी से निकल जाएं। इसलिए दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी का सेवन आपको जरूर करना चाहिए 
  • पथरी के मरीजों को ग्रीन टी का खूब सेवन करना चाहिए, ऐसा इसलिए क्युकि इसमें ड्यूरेटिक प्रोपर्टीज होती है, जो कि किडनी की पथरी को घोलने में मदद करती है और साथ ही पथरी के दर्द को भी कम करती है। इसलिए आप एक चम्मच ग्रीन-टी को एक कप पानी में उबाल कर छान लें और इसका रोज सेवन करें। कम से कम दिन में 2 कप ग्रीन-टी का सेवन करें। ऐसा करने से पथरी के कारण जो कमर दर्द की समस्या होती है, उससे आप राहत पा सकते है।
  • नींबू भी पथरी के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, वहीं नींबू में सिट्रस और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते है, जो की किडनी में पथरी को ख़त्म करने में मदद करते है। इसलिए रोजाना नियमित रूप से एक गिलास पानी में आधा नींबू निचोड़ कर इसमें थोड़ा शहद मिला लें और इसका सेवन दिन में कम से कम दो बार जरूर करें। 

पथरी से बचाव के लिए बेस्ट हॉस्पिटल !

आप चाहे तो पथरी का इलाज उपरोक्त उपायों की मदद से भी कर सकते है या फिर अगर आपको पथरी के कारण बहुत ज्यादा कमर में दर्द की समस्या है, तो इससे बचाव के लिए आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी और लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल से जरूर संपर्क करें।

Categories
Gallstones

The Gallbladder Containing Bile: A Comprehensive Guide

The gallbladder is a small sac containing bile, the digestive juice made by the liver to break down dietary fats. It extracts water from its stored bile until the fluid becomes highly concentrated. The gallbladder squeezes its bile concentrate when fatty foods are present in the small intestine.

What are gallstones?

Gallstones are small stones made of cholesterol and bile pigment, usually in the form of calcium salts. They form in the digestive system and affect about 15% of people over 50.

Sometimes some people suffer from Gallstones, which usually occur between the neck and hip, but Gallstone surgery in Ludhiana provides all the medical solutions for this problem.

After a gallbladder medical procedure, it’s critical to heed the guidance of your PCP, yet here are some broad taking care of oneself tips to remember: attempt to get as much rest as possible for no less than three to five days. Do no hard work or actual work for a couple of days. Your stomach related framework ought to settle down following a couple of days, however be ready for a few transient issues like swelling, stomach agony, and changes to your latrine propensities.

 

For what reason do medical care experts perform cystoscopy?

A urologist plays out a cystoscopy to track down the reason for, and once in a while treat, urinary plot issues, for example,

  • regular urinary parcel contaminations (UTIs)
  • blood in the pee called hematuria
  • urinary maintenance
  • torment or consuming previously, during, or after pee

An x-beam methodology where a urologist infuses an exceptional colour into the urinary lot to take pictures of the urinary stream to show blocks, for example, kidney stones and growths

For what reason do medical services experts perform ureteroscopy?

A urologist plays out a ureteroscopy to track down the reason for pee blockage in a ureter or to assess different issues inside the ureters or kidneys. During a ureteroscopy, a urologist can see

  • eliminate a stone from a ureter or kidney
  • eliminate or treat strange tissue and growths
  • take an example of the ureter or kidney tissue for a biopsy

How are you going to plan for a cystoscopy or ureteroscopy?

Your urologist will likewise get some information about any drugs you are taking and inquire whether you have any sensitivities; at times, you won’t require unique arrangements for a cystoscopy. You can contact the Best Urologist in Ludhiana who has years of experience in the Urologist field. In different cases, your guidelines might incorporate:-

  • when to stop specific meds, like blood thinners
  • when to quit eating and drinking or, alternately, when to drink a lot of fluids
  • when to discharge your bladder before the system
  • whether to set up a ride home after the method

Conclusion;

RG Stone Urology & Laparoscopy Hospital provide you with all these medical treatments in one place, with years of experience and good technology available for this highly advanced medical service. They served more than a dozen patients around the world who were suffering from gallstone and kidney problems. 

Categories
Kidney Stones

9 Natural Ways to Manage Kidney Stone Symptoms

In this article, we’ll explore nine natural methods that can help alleviate your discomfort and promote kidney health.

Water 

Water is the most crucial source in the body. It helps to remove stones in the kidney through urine. You can drink water more often, such as 8 to 10 glasses daily, because dehydration is the main factor for kidney stones. 

Lemon juice

You can drink lemon juice. It is beneficial for kidney health because lemons have citrate. It helps to break a stone and allow it to pass from urine.  

Basil juice 

Basil is full of nutrients. You can take fresh basil leaves and make tea after drinking it. Basil juice is a traditional remedy used for digestive and inflammatory diseases. And help to maintain kidney health. 

Celery juice  

Some Traditional medicine uses celery. Celery is beneficial in the treatment of other diseases. Take some celery stalks, grind them with water, and make juice and drink it. 

Pomegranate juice

Pomegranate juice taken regularly is beneficial for kidney patients.

Wheatgrass juice 

Wheatgrass is full of nutrients, and powder wheatgrass stores for the long term. It is beneficial for health. Wheatgrass juice helps to increase urine flow and pass the stone. Taking a large amount of nutrients helps to clean the kidney. But they have side effects like nausea, appetite loss, and constipation. You can drink 4 to 8 particles of wheatgrass juice daily. But you start from a few particles. And you take wheatgrass juice on an empty stomach, then reduce the nausea issue.  

Horsetail

Using horsetail in kidney stone disease is very beneficial because it helps to increase urine flow. But there are side effects of taking horsetail. They suffer from allergies. People do not use who suffer from severe heart and kidney conditions. Children and pregnant women do not take horsetails.   

Kidney beans soup 

Taking Kidney bean soup helps to improve urine and kidney health. You can make it easily at home and consume it several times daily. Kidney bean soup works effectively in kidney conditions. 

Dandelion

Dandelion is a plant used for those who suffer from digestive problems. Dandelions plant help to increase urine output and improve digestive issues. Dandelion is effective for kidney stones. You can use dandelion plants, pick fresh leaves, make juice, and drink them. They have some side effects from dandelions because some suffer from some allergies after using dandelion juice. If you take a large amount, it is harmful to your health conditions, such as 

  • Diabetes 
  • Heart problem 
  • Swelling  
  • Low or high blood pressure 

Blood Pressure 

Regularly check your blood pressure because high blood pressure creates a risk for kidney disease. If you suffer from high blood pressure, visit your healthcare doctor and adopt treatment. 

If you want to remove the stone in your kidney, those remedies help you and also reduce pain. If those remedies don’t work, you can consult Our Urologist in Punjab about your problem. 

The Ayurvedic clinic is where doctors treat patients with the disease and guide them about treatment. Ayurvedic clinics have all equipment to diagnose and treat people who suffer from the disease. You can visit an urology hospital if you suffer from a kidney infection.

 

Categories
Hindi Kidney Stones

गुर्दे की पथरी के दोबारा उत्पन्न होने के क्या है कारण व उपचार के तरीके ?

गुर्दे में पथरी का होना मतलब व्यक्ति के अंदर दर्द की समस्या का हमेशा से बने रहना। वही गुर्दे की पथरी का एक बार इलाज करने के बाद यदि वो दोबारा उत्पन्न हो जाए तो हमे क्या करना चाहिए। इसके अलावा गुर्दे की पथरी से कैसे हम खुद का बचाव कर सकते है इसके बारे में आज के आर्टिकल में बात करेंगे। वही पुनः उत्पन्न गुर्दे की पथरी का सामना अगर आप भी कर रहें है तो आज का आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा ;

गुर्दे की पथरी दोबारा किन कारणों से उत्पन्न होती है ?

  • एक रिसर्च में ये बात सामने आई है की जिन लोगों को गुर्दे की पथरी हुई है उनमें से आधे लोगों को अगले 5 वर्षों के भीतर फिर से पथरी का अनुभव होगा।
  • वही शरीर में गुर्दे की पथरी का दोबारा से आने का मुख्य कारण ही पानी की कमी है, क्युकी हम में से ऐसे बहुत से लोग है जो समस्या ख़त्म होने पर उपचार को जारी नहीं रखते। 

अगर आपमें भी गुर्दे की पथरी काफी सालों के बाद उत्पन्न हुई है तो इससे बचाव के लिए आपको पंजाब में गुर्दे की पथरी विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए। 

गुर्दे की पथरी से हम कैसे खुद का बचाव कर सकते है ?

  • पहली बात तो आपको खूब पानी पीना चाहिए।  
  • नींबू के रस और जैतून के तेल का मिश्रण किडनी की पथरी को शरीर से बाहर निकालने में काफी मददगार है इसलिए इससे बचाव के लिए इन दोनों का सेवन जरूर करें। 
  • सेब का सिरका पिए। 
  • अपने खान-पीन की दिनचर्या में अनार के रस को भी शामिल करें ।  
  • कॉर्न सिल्क (मकई के दाने का सेवन) का सेवन करें। 

गुर्दे की पथरी का उपचार कैसे किया जाता है ?

  • गुर्दे की पथरी के उपचार की बात करें कॉर्न सिल्क (मकई), गुर्दे के पथरी के इलाज में फायदेमंद है क्युकी इसके सेवन से किडनी स्टोन ठीक होता है। इसके सेवन से यूरिन ज्यादा आता है और पथरी छोटे-छोटे कणों के द्वारा बाहर निकल जाती है।
  • इसके अलावा यदि व्यक्ति की पथरी सामान्य आकार से ज्यादा बड़ी है तो ऐसे में मरीज़ की सर्जरी की जाती है, ताकि पथरी को बाहर निकाला जा सके। पर ज्यादा पानी न पीने  की वजह से ये समस्या सर्जरी के बाद भी दोबारा उत्पन्न हो जाती है।
  • वही डॉक्टरों का कहना है की अगर पथरी सामान्य आकार की है तो इसे ज्यादा पानी पीकर ठीक किया जा सकता है।

इसके अलावा पथरी बड़ी है या छोटी के बारे में जानने के लिए आपको यूरोलॉजिस्ट लुधियाना के संपर्क में आना चाहिए। और आपकी पथरी के लिए कौन सा इलाज सही है के बारे में भी जानकारी जरूर लेनी चाहिए।

गुर्दे की पथरी के लिए बेस्ट हॉस्पिटल ?

  • यदि आपकी गुर्दे की पथरी सामान्य आकार से ज्यादा बड़ी है तो इससे निजात पाने के लिए आपको आरजी स्टोन यूरोलॉजी एन्ड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल का चयन करना चाहिए। वही अगर आप अपनी बड़ी पथरी का इलाज करवाना चाहते है तो इस हॉस्पिटल का चयन जरूर करें।

निष्कर्ष :

जैसा की आपने उपरोक्त के लेख से जान ही लिया की गुर्दे की पथरी का इलाज करने के बाद वो दोबारा से फिर क्यों उत्पन्न होती है। इसके अलावा अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो जाए तो इससे बचाव के लिए आपको किसी अच्छे पथरी के डॉक्टर से जरूर मुलाकात करनी चाहिए।

Categories
Abdominal Hindi

क्या है पेट में गांठ के कारण और कैसे पहचाने इनके लक्षण ?

पेट में गांठ का पड़ना जिसे आम भाषा में पेट के कैंसर के नाम से भी जाना जाता है, वही पेट में गांठ के क्या कारण है और साथ ही इसके लक्षणों को जान कर हम कैसे इससे खुद का बचाव कर सकते है इसके बारे में बात करेंगे, तो अगर आपके पेट में सूजन व पेट फूलने जैसे कुछ लक्षण नज़र आए तो आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहे, वही इस लेख में हम पेट के गांठ या कैंसर की समस्या से कैसे खुद का बचाव कर सकते है इसके बारे में बात करेंगे ;

पेट में गांठ का पड़ना क्या है ?

  • सामान्य शब्दों में अगर समझा जाए तो पेट की गांठ को पेट का कैंसर या स्टमक कैंसर भी कहा जाता है। इस स्थिति में पेट बाहर की तरफ आ जाता है या फिर पेट में सूजन आ जाती है, ये गांठ के शुरुआती लक्षण होते है। 
  • वही पेट में गांठ की अगर बात करें तो ये दो तरह की होती है, जैसे यह नरम भी हो सकती है और कठोर भी हो सकती है।

पेट में गांठ के क्या कारण है ?

  • यदि पेट की गांठ व्यक्ति के ऊपरी हिस्से में है तो व्यक्ति को हर्निया की समस्या हो सकती है। 
  • पित्त में पथरी की वजह से भी व्यक्ति के पेट में गांठ हो सकती है। क्युकि पथरी की वजह से पित्त की थैली बाहर आने लगती है। इसी वजह से गांठ दिखाई देने लगती है। यदि आपके पेट में भी गांठ पित्त की पथरी की वजह से है तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में पित्त पथरी की सर्जरी को जरूर करवा लेना चाहिए।
  • कैंसर से भी पेट में गांठ बन जाते है। वही इसमें कोलन, लिवर, किडनी और आंत के कैंसर को शामिल कर सकते है।
  • क्रोन, जोकि इन्फ्लमेटरी बाउज की बीमारी भी कहलाती है, जिसके कारण पाचन तंत्र की परत पर सूजन होने लगती है।

लक्षण क्या है पेट में गांठ के ?

  • पेट में दर्द का होना। 
  • पेट का फूल जाना। 
  • गांठ के आसपास जलन का होना।  
  • भूख में बदलाव का आना। 
  • जी मिचलाना। 
  • उल्टी की समस्या का सामना करना। 
  • छाती में दर्द का होना। 
  • कब्ज की समस्या। 
  • मल त्यागने में परेशानी का सामना करना। 
  • पेट में दबाव जैसा कुछ महसूस होना। 
  • वजन उठाने में दर्द का सामना करना। 
  • पेशाब बहुत कम आना। 
  • यदि गांठ के साथ खून आ रहा हो तो ये कैंसर के लक्षण हो सकते है। 

यदि आपको लक्षणों में पेशाब कम आने की मात्रा भी आपमें नज़र आ रहीं है तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में बेस्ट यूरोलॉजिस्ट का चयन करना चाहिए।

पेट के कैंसर का इलाज क्या है ?

  • इसके इलाज में सबसे पहले ऑपरेशन आता है, वही जब भी आपको हार्निया, कैंसर या फिर आंतों में किसी तरह दिक्कत हो तो इसके लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। वही ऐसी अवस्था में डॉक्टर ऑपरेशन कराने की सलाह दे सकते है। जिसमें लेप्रोस्कोपी नाम की सर्जिकल प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है।
  • इसके अलावा कीमोथेरेपी की जाती है और इसमें गांठ के आकार को कम किया जाता है। जब गांठ का आकार छोटा हो जाता है, तो कीमोथेरेपी को बंद कर दिया जाता है। 

बेस्ट कैंसर हॉस्पिटल ?

अगर आप पेट में गांठ की समस्या से निजात पाना चाहते है तो इससे बचाव के लिए आपको आर जी यूरोलॉजी एन्ड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल का चयन करना चाहिए। वही इस हॉस्पिटल में किडनी में पथरी से लेकर पैट के कैंसर तक का इलाज किया जाता है। 

निष्कर्ष :

पेट में गांठ की समस्या काफी खतरनाक मानी जाती है और इस तरह की समस्या से हम कैसे खुद का बचाव कर सकते है इसके बारे में हम उपरोक्त आपको बता चुके।

Categories
Urologic Diseases

Exploring the Most Common Treatments for Urological Conditions

Are you suffering from urological problems and looking for information on the most common treatments? Look no further as we dig into the universe of urology and investigate the various treatment options for urological conditions. Whether you’re needing the best urologist in Ludhiana or searching for information on gallstone surgery, this blog will give you important insights and assistance.

  1. Understanding Urological Conditions: Urological conditions encompass a range of disorders that influence different organs in both males and females. By instructing ourselves about these conditions, their symptoms, causes, and available treatment options, we can make proactive strides toward prevention, early detection, and proper administration. Seeking the advice of a professional urologist is critical for accurate diagnosis and treatment.
  2. Best Urologist: With regard to urological conditions, essential to find the best urologist who can give master care and personalized treatment. In Ludhiana, eminent urologists at RG Hospital are outfitted with extensive information and involvement in diagnosing and treating various urological conditions. They utilize state-of-the-workmanship diagnostic techniques and stay abreast of the latest advancements in urological treatments to ensure the best outcomes for their patients.
  3. Gallstones Surgery: Gallstones are one of the normal urological conditions that require clinical mediation. If you’re encountering symptoms such as severe abdominal pain, jaundice, or recurrent gallbladder inflammation, gallstone surgery might be necessary. RG Hospital offers gallstones surgery in Ludhiana with advanced surgical techniques, including negligibly invasive laparoscopic procedures, for gallstone evacuation. The master surgical group ensures patient safety and ideal recuperation while actually addressing gallstone-related issues.
  4. Treatment Options for Urological Conditions: Urological conditions can be treated through various approaches, contingent upon the specific diagnosis and severity of the condition. Some normal treatment options incorporate medication, lifestyle modifications, insignificantly invasive procedures, and surgical interventions. The treatment plan will be tailored to the individual needs of every patient, aiming to reduce symptoms, work on personal satisfaction, and prevent complications.
  5. Comprehensive Care and Patient Support: RG Hospital in Ludhiana offers comprehensive urological care, giving a scope of services beyond diagnosis and treatment. Their devoted group of healthcare professionals ensures that patients get personalized care, education, and support all through their urological venture. From pre-operative counseling to post-operative care, the focus is on patient well-being and successful outcomes.

Conclusion:

If you’re seeking the best urologist or require gallstone surgery, RG Hospital is a trusted destination for great urological care. With a patient-centered approach, state-of-the-art innovation, and a compassionate group, they strive to convey the best possible outcomes for their patients.

Keep in mind, early diagnosis and timely treatment are essential in overseeing urological conditions. Make sure to contact a trusted urologist if you’re encountering any symptoms or have concerns about your urinary well-being. Your urologist will direct you through the treatment options, address your questions, and give you the care you really want for a better and more satisfying life.

Telephone Icon
whatsup-icon