510-L, Model Town Ludhiana – 141002 (India)

आरजी स्टोन यूरोलॉजी और लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल करता है यूरोलॉजी और लेप्रोस्कोपी उपचार में लीडिंग

Home  »  Advanced UrologyHindiKidney StonesMedicare   »   आरजी स्टोन यूरोलॉजी और लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल करता है यूरोलॉजी और लेप्रोस्कोपी उपचार में लीडिंग
Categories
Advanced Urology Hindi Kidney Stones Medicare

Loading

आरजी स्टोन यूरोलॉजी और लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से यह बताया कि आरजी स्टोन अस्पताल को मूत्रविज्ञान से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के इलाज के लिए सबसे सर्वोत्तम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल माना जाता है | इस संस्थान में लेटेस्ट और अग्रणी तकनीकों का इस्तेमाल कर यूरोलॉजी और लेप्रोस्कोपी से जुड़ी समस्या हर का इलाज किया जाता है | आइये जानते है आरजी स्टोन यूरोलॉजी और लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल किन-किन समस्याओं का इलाज करने में है सक्षम :- 

 

  1. किडनी कैंसर 
  2. गुर्दे में पथरी 
  3. प्रोस्टेट कैंसर 
  4. गॉलब्लेडर स्टोन 
  5. ओवेरियन सिस्ट 
  6. यूटेरिन फ़िब्रोइद्स 
  7. यूरेटेरिक स्ट्रीक्चर 
  8. यूरेथ्रल स्ट्रीक्चर 

 

इस संस्था के सभी डॉक्टरों उच्च स्तर के जानकर और हर समस्या का इलाज करने की विशेषज्ञता हासिल है जो हर मरीज़ का सबसे अच्छे तरीकों से इलाज करते है और यह कोशिश करते हे की उनके हॉस्पिटल में आएं सभी मरीज़ को सबसे उपयुक्त उपचार प्रदान कर सके | यदि आप मूत्रविज्ञान से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या से गुज़र रहे है तो इलाज के लिए आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी और लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल के विशेषग्यता पर भरोसा कर सकते है | आरजी स्टोन इस बात का हमेशा ध्यान रखता है की वह नियमित रूप से इलाज में उपयोग होने  वाले हर तकनीकों को अपडेट रख सके ताकि उनके हॉस्पिटल में आये मरीज़ों को सकारात्मक अनुभव मिल सके और किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े | 

यदि आप भी यूरोलॉजी या फिर लेप्रोस्कोपी से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या से गुजर रहे है तो आज ही आरजी स्टोन यूरोलॉजी और लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें, ताकि जल्द से जल्द समस्या का इलाज कर इससे आपको छुटकारा मिल सके | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से संपर्क कर अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक भी करवा सकता है | 

 

इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी और लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल यूट्यूब चैनल पर भी जा सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |     

Telephone Icon
whatsup-icon