510-L, Model Town Ludhiana – 141002 (India)

प्रोस्टेट कैंसर क्या है ? जाने एक्सपर्ट्स से कैसे पाएं इस समस्या से निजात

Home  »  HindiProstate Diseases   »   प्रोस्टेट कैंसर क्या है ? जाने एक्सपर्ट्स से कैसे पाएं इस समस्या से निजात
Categories
Hindi Prostate Diseases

प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाली एक ऐसी गंभीर समस्या है जो पुरुषों के प्रोस्टेट में उत्पन्न होती है | प्रोस्टेट पुरुषों के शरीर  में पायी जाने वाली अखरोट के आकार की एक छोटी-सी ग्रंथि होती है, जो वीर्य द्रव्य का उत्पादन करती है और इसके साथ शुक्राणुओं को परिवहन और पोषण करने का काम भी करती है | कई मामलों में यह कैंसर पुरुषों के शरीर के अंदर धीरे-धीरे बढ़ने लग जाते है और कई तो बस प्रोस्टेट तक ही सीमित रह जाते है, जो ग्रंथि की किसी भी प्रकार का नुक्सान नहीं पहुंचाती है | 

 

इसी बात को मध्य नज़र रखते हुए आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल ने अपने यूट्यूब चैंनल पोस्ट एक यूट्यूब शॉर्ट्स में प्रोस्टेट कैंसर के बारे में अवेयरनेस फैलते हुए यह बताया है की जैसे-जैसे एक पुरुष की उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे ही उनमे प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा भी बढ़ने लग जाता है | कैंसर के शुरुआती कुछ दिनों में इसके कुछ खास लक्षण दिखाई नहीं देते है, जिस वजह से इस कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को पता ही नहीं होता है की वह प्रोस्टेट कैंसर का शिकार हो गया है | इस बात का उस मरीज़ को तब पता चलता है जब स्थिति गंभीर हो जाती है | आइये जानते है प्रोस्टेट कैंसर के मुख्य लक्षण कौन-से है :- 

 

  • पेशाब के साथ खून का आना 
  • पेशाब करने के दौरान मुश्किलों का सामना करना 
  • पेशाब का कम परवाह में आना 
  • बार-बार और तुरंत पेशाब करने स्थिति उत्पन्न होना 
  • पेशाब करने के दौरान दर्द का अनुभव होना 
  • पेशाब करने में ज़ोर लगना 

 

प्रोस्टेट कैंसर दो प्रकार के होते है पहला जो ग्रंथि के अंदर धीरे-धीरे बढ़ता है और साथ ही ग्रंथि तक ही सीमित रहता है, ऐसे कैंसर को कम से कम उपचार की आवश्यकता पड़ती है और इसका आसानी से इलाज किया जा सकता है | जो दूसरा प्रोस्टेट कैंसर होता है, वह काफी आक्रमक स्वाभाव के होते है और साथ ही इसके ग्रंथि में तेज़ी से बढ़ने का खतरा भी रहता है |

 

यदि आप भी प्रोस्टेट कैंसर से गुजर रहे हैं और इलाज करवाना चाहते है तो आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल इसमें आपकी मदद कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर पुनीत बंसल यूरोलॉजिस्ट में एक्सपर्ट है, जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है | इसलिए आज ही आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें, ताकि प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में आपको जल्द से जल्द सहायता मिल सके |  

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | यहाँ आपको इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी पर वीडियो मिल जाएगी | इसके अलावा आप दिए गए लिंक पर पर भी क्लिक कर सकते है |  

Popular Posts

Get In Touch With Us

    Telephone Icon
    whatsup-icon