510-L, Model Town Ludhiana – 141002 (India)

प्रोस्टेट कैंसर होने के क्या लक्षण है ? जाइये एक्सपर्ट्स से कैसे करे उपचार

Home  »  Prostate Diseases   »   प्रोस्टेट कैंसर होने के क्या लक्षण है ? जाइये एक्सपर्ट्स से कैसे करे उपचार
Categories
Prostate Diseases

Loading

प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों  के प्रोस्टेट में होने वाला कैंसर होता है | यह पुरुषों में पाए जाने वाले अखरोट के आकार का एक छोटी-सी  ग्रंथि होती है जो वीर्य द्रव्य का पैदावार करती है और शुक्राणु को पोषण और परिवहन प्रदान करने कार्य करती है | प्रोस्टेट कैंसर पुरुषो में होने वाले आम कैंसर में से एक होता है | कई प्रोस्टेट ऐसे भी होते है जो धीरे-धीरे बढ़ाते ही रहते है और कई बस प्रोस्टेट तक ही सिमिते रह जाते है, जहाँ वह कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचाते | 

 

जो प्रोस्टेट धीरे-धीरे बढ़ रहे होते है, उन्हें कम से कम या फिर कोई भी उपचार की आवशयकता नहीं होती, लेकिन जो अन्य प्रकार आक्रामक होते है, उनके तेज़ी से फैलने का खतरा होता है | यदि प्रोस्टेट कैंसर का सही समय पर पता चल जाये और साथ ही वह ग्रंथि तक सिमित हो तो इसके सफल उपचार होने की संभावना सबसे अधिक होती है | आइये जानते है इसके लक्षण के बारे में:- 

 

आर स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक यूट्यूब शॉर्ट्स के द्वारा यह बताया कि प्रोस्टेट कैंसर शुरुआती चरणों में किसी भी तरह के लक्षण और किसी भी तरह के संकेत दिखाई नहीं देता | ज्यादा उन्नत के कारण प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण और संकेत उत्पन्न होने की संभावना हो सकती है जो की निम्नलिखित है :- 

 

  • पेशाब करने में दिक्क़तों का सामना करना 
  • पेशाब में रक्त का आना 
  • हड्डी में दर्द होना 
  • वजन का अचानक कम हो जाना
  • स्तंभन का दोष होना 
  • पेशाब की धारा में बल का कम होना 
  • वीर्य में रक्त का आना 

 

यदि आपको लगातार ऊपर बताए गए लक्षण और संकेत दिखाई दे रहे है तो बेहतर है की आप किसी अच्छे चिकित्सक के पास जाकर इस समस्या का अच्छे से निरीक्षण कराएं, ताकि समय रहते इस समस्या से आप छुटकारा पा सके | इसके लिए आप आर स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल  से परामर्श कर सकते है | इनके पास रेडियोलाजिस्ट और उरोलोजिस्त से एक्सपर्ट्स की बेहतरीन टीम जो आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेंगे | 

  

Telephone Icon
whatsup-icon