510-L, Model Town Ludhiana – 141002 (India)

डॉक्टर कविता धानिया ने बताया की कैसे और किन उपकरणों के इस्तेमाल से किया जाता है मरीज़ों का इलाज ?

Home  »  Kidney StonesMedicare   »   डॉक्टर कविता धानिया ने बताया की कैसे और किन उपकरणों के इस्तेमाल से किया जाता है मरीज़ों का इलाज ?
Categories
Kidney Stones Medicare

Loading

आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में अपना परिचय के साथ-साथ उनके हॉस्पिटल से जुड़े नए विभाग के बारे में बताते हुए यह कहा कि उनका नाम डॉक्टर कविता धानिया है और वह एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर में सीनियर कंसलटेंट है | हाल ही में उन्होंने आरजी हॉस्पिटल के साथ नया विभाग को जोड़ा है जो क्रोनिक पैन मैनेजमेंट के नाम से जाना जाता है और साथ ही इस विभाग को क्योर पैन एट आरजी हॉस्पिटल भी कहा जाता है |  

 

अगर अब बात करें की इस विभाग में कौन- सी समस्याओं का इलाज किया जाता है तो उनके हॉस्पिटल में आये ज्यादार मरीज़ घुटनो में दर्द से पीड़ित होते है | हालाँकि घुटनो में दर्द की शिकायत वाले मरीज़ को कई तरह की कंडीशन हो सकती है जैसे की इससे ओस्टोआर्थराइटिस कंडीशन भी हो सकती है और रूमेटोइड आर्थराइटिस कंडीशन भी सकती है | कई बार घुटनो में दर्द में गोआउट कंडीशन के मामलों भी समाने आ जाते है और कई मामलों में दूसरी इंफ्लामेन्ट्री कंडीशन के अवसर भी होते है | इसलिए सबसे पहले इस विभाग में इन घुटनो में दर्द की अच्छे से जांच पड़ताल की जाती है, रिपोर्ट्स आने के बाद ही फिर इलाज की प्रक्रिया को शुरू की जाती है | 

See also  Does Being Mindful of What You Eat Help in Preventing Kidney Stones?

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

 

यदि आप भी घुटने के दर्द की समस्या से गुजर रहे है तो इलाज के लिए आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के पास एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर में स्पेशलिस्ट बेहतरीन डॉक्टर की टीम है जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |     

See also  Surgical treatments to consider for the different sizes of the kidney stones.

Popular Posts

Get In Touch With Us

    Telephone Icon
    whatsup-icon