510-L, Model Town Ludhiana – 141002 (India)

डॉक्टर सुमन सेठी ने दी उनके संस्थान में होने वाली नेफ्रोलॉजी देखभाल के बारे में संपूर्ण जानकारी

Home  »  HindiNephrology
Categories
Hindi Nephrology

डॉक्टर सुमन सेठी ने दी उनके संस्थान में होने वाली नेफ्रोलॉजी देखभाल के बारे में संपूर्ण जानकारी

Loading

आर.जी. स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल के निदेशक और नेफ्रोलॉजी में स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुमन सेठी ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में माध्यम से अपना परिचय देते हुए यह बताया कि उन्होंने ने अपनी एम.बी.बी.एस की  डिग्री जीएमसी, अमृतसर से प्राप्त की है और उन्होंने अपनी एमडी-मेडिसिन और डीएम-नेफ्रोलॉजी की पढ़ाई दयानन्द मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लुधियाना से पूरी की है | इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया की नेफ्रोलॉजी में उन्हें 15 से भी अधिक वर्षों का तज़र्बा है और उन्होंने आर.जी. स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल में नेफ्रोलॉजी स्पेशलिस्ट के रूप में शामिल हुए है | 

 

अब अगर बात करें की नेफ्रोलॉजी में शरीर के कौन से हिस्से का इलाज किया जाता है तो, इस विभाग कक्ष में किडनी से जुड़ी हर बीमारी का इलाज किया जाता है |  जिनमे शामिल है, एक्यूट किडनी सर्जरी, क्रोनिक किडनी की बीमारी, नेफ्रोटिक सिंड्रोम, एक्यूट ग्लोमेरुलोनेफ्रैटिस, यूरिन इन्फेक्शन और किडनी स्टोन जैसी समस्या आदि का इलाज किया जाता है | इस संस्थान में डायलिसिस और 8 ऐसे नए और लेटेस्ट उपकरण मौजूद है, जो की बहुत ही उच्च गुणवत्ता से भरपूर है और इसी उपकरण के उपयोग से हर किडनी से जुड़ी समस्या से मरीज़ का इलाज किया जाता है | 

 

इस संस्थान में डायलिसिस 24 घंटे मौजूद रहते है, ताकि आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने पर मरीज़ का सही समय पर इलाज हो सके | उनकी तरफ से यह पूरी कोशिश रहती है की वह हर मरीज़ को डाइट से जुडी काउंसलिंग दे सके, जैसे की कौन से सन्तुलिनत भोजन का सेवन करना चाहिए और किन-किन चीज़ों से परहेज़ रखनी चाहिए आदि |  इसके अलावा किडनी ट्रांसप्लांटेशन से जुडी संपूर्ण जानकारी भी प्रदान की जाती है | 

 

यदि आप भी किडनी से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या से गुजर रहे हैं और इलाज करवाना चाहते है तो इसमें आर.जी. स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल आपकी संपूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के पास नेफ्रोलॉजी में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की बेहतरीन टीम है जो किडनी से जुड़ी किसी भी समस्या को कम करने में आपकी मदद कर सकते है | इसलिए आज ही आर.जी. स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है | 

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आर.जी. स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर   करें | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |

Categories
Hindi Kidney Stones

गुर्दे की पथरी के दोबारा उत्पन्न होने के क्या है कारण व उपचार के तरीके ?

Loading

गुर्दे में पथरी का होना मतलब व्यक्ति के अंदर दर्द की समस्या का हमेशा से बने रहना। वही गुर्दे की पथरी का एक बार इलाज करने के बाद यदि वो दोबारा उत्पन्न हो जाए तो हमे क्या करना चाहिए। इसके अलावा गुर्दे की पथरी से कैसे हम खुद का बचाव कर सकते है इसके बारे में आज के आर्टिकल में बात करेंगे। वही पुनः उत्पन्न गुर्दे की पथरी का सामना अगर आप भी कर रहें है तो आज का आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा ;

गुर्दे की पथरी दोबारा किन कारणों से उत्पन्न होती है ?

  • एक रिसर्च में ये बात सामने आई है की जिन लोगों को गुर्दे की पथरी हुई है उनमें से आधे लोगों को अगले 5 वर्षों के भीतर फिर से पथरी का अनुभव होगा।
  • वही शरीर में गुर्दे की पथरी का दोबारा से आने का मुख्य कारण ही पानी की कमी है, क्युकी हम में से ऐसे बहुत से लोग है जो समस्या ख़त्म होने पर उपचार को जारी नहीं रखते। 

अगर आपमें भी गुर्दे की पथरी काफी सालों के बाद उत्पन्न हुई है तो इससे बचाव के लिए आपको पंजाब में गुर्दे की पथरी विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए। 

गुर्दे की पथरी से हम कैसे खुद का बचाव कर सकते है ?

  • पहली बात तो आपको खूब पानी पीना चाहिए।  
  • नींबू के रस और जैतून के तेल का मिश्रण किडनी की पथरी को शरीर से बाहर निकालने में काफी मददगार है इसलिए इससे बचाव के लिए इन दोनों का सेवन जरूर करें। 
  • सेब का सिरका पिए। 
  • अपने खान-पीन की दिनचर्या में अनार के रस को भी शामिल करें ।  
  • कॉर्न सिल्क (मकई के दाने का सेवन) का सेवन करें। 

गुर्दे की पथरी का उपचार कैसे किया जाता है ?

  • गुर्दे की पथरी के उपचार की बात करें कॉर्न सिल्क (मकई), गुर्दे के पथरी के इलाज में फायदेमंद है क्युकी इसके सेवन से किडनी स्टोन ठीक होता है। इसके सेवन से यूरिन ज्यादा आता है और पथरी छोटे-छोटे कणों के द्वारा बाहर निकल जाती है।
  • इसके अलावा यदि व्यक्ति की पथरी सामान्य आकार से ज्यादा बड़ी है तो ऐसे में मरीज़ की सर्जरी की जाती है, ताकि पथरी को बाहर निकाला जा सके। पर ज्यादा पानी न पीने  की वजह से ये समस्या सर्जरी के बाद भी दोबारा उत्पन्न हो जाती है।
  • वही डॉक्टरों का कहना है की अगर पथरी सामान्य आकार की है तो इसे ज्यादा पानी पीकर ठीक किया जा सकता है।

इसके अलावा पथरी बड़ी है या छोटी के बारे में जानने के लिए आपको यूरोलॉजिस्ट लुधियाना के संपर्क में आना चाहिए। और आपकी पथरी के लिए कौन सा इलाज सही है के बारे में भी जानकारी जरूर लेनी चाहिए।

गुर्दे की पथरी के लिए बेस्ट हॉस्पिटल ?

  • यदि आपकी गुर्दे की पथरी सामान्य आकार से ज्यादा बड़ी है तो इससे निजात पाने के लिए आपको आरजी स्टोन यूरोलॉजी एन्ड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल का चयन करना चाहिए। वही अगर आप अपनी बड़ी पथरी का इलाज करवाना चाहते है तो इस हॉस्पिटल का चयन जरूर करें।

निष्कर्ष :

जैसा की आपने उपरोक्त के लेख से जान ही लिया की गुर्दे की पथरी का इलाज करने के बाद वो दोबारा से फिर क्यों उत्पन्न होती है। इसके अलावा अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो जाए तो इससे बचाव के लिए आपको किसी अच्छे पथरी के डॉक्टर से जरूर मुलाकात करनी चाहिए।

Categories
Hindi urinary health

लाल पेशाब होने का क्या मतलब है, जानिए पेशाब में खून आने का क्या कारण है और कैसे पाए उसे निजात?

Loading

यदि आपको कभी भी लगे की आपके पेशाब का रंग लाल है तो इससे बिलकुल भी नज़र-अंदाज़ न करे | लाल रंग के  पेशाब आने का मतलब है पेशाब के साथ खून का आना | पेशाब में खून का आना एक ऐसी स्थिति है जो हर वर्ग लिंगों के बच्चों और वयस्कों को हो सकती है | अच्छी बात तो यह है की पेशाब में खून आने का सबसे आम कारण है पेशाब रस्ते का संक्रमित हो जाना, जिसका डॉक्टर द्वारा आसानी से इलाज किया जा सकता है | 

 

लेकिन फिर भी आपके पेशाब में खून का आना आमतौर पर सामान्य नहीं माना जाता है और इसके साथ ही कभी-कभी रक्तयुक्त पेशाब का होना एक गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है | इसलिए जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के पास जाकर इस समस्या का इलाज करवाएं, खासकर तब जब पेशाब करने में कठिनाई या फिर दर्द का सामना करना पड़ रहा हो | सही समय में इलाज मिलने आप इस समस्या से जल्द ही छुटकारा पा सकते है | 

 

जानिए पेशाब में खून का कैसे पता करें ? 

 

सामान्य पेशाब का रंग हलके से माध्यम से पीला या फिर साफ़ भी हो सकता है | यदि आपके पशब का रंग गुलाबी, लाल या फिर जंग लगे भूरे रंग का है तो इसका मतलब यह है की आपके पेशाब के साथ खून आ रहा है | लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें की केवल खून ही आपके पेशाब के रंग बदलने का कारण नहीं होता है, चकुंदर और रबर्ब जैसे खाद्य पदार्थ में पाए जाने वाले प्रकृतिक और कृत्रिम रंग और फेनाज़ोपाइरिडीन जैसी दवाएं से पेशाब का रंग लाल, नारंगी और गुलाबी हो सकता है | इसके आलावा यह भी संभव हो सकता है की आपके पेशाब में खून हो और आप देख ही नहीं सकते | 

 

 पेशाब में खून आने की मुख्य वजह क्या है ?  

 

महिलाओं और अन्य लोगों को मासिक धर्म चक्र के दौरान शौचालय में खून का आना बेहद आम बात होता है | हालांकि मासिक धर्म के दौरान शौचालय खुनी पेशाब की तरह लग सकती है, लेकिन यह समस्या वैसा नहीं होता है | यदि आपके भी पेशाब के साथ खून आ रहा है तो इस अर्थ यह हो सकता है की आपके शरीर के अंदर से कहीं खून बह रहा हो | खुनी पेशाब का होना संक्रमण या फिर चिकित्सा स्थितियों के होने का भी लक्षण हो सकता है, जो आपके गुर्दे, मूत्राशय, प्रजनन अंगों या फिर रक्त को काफी प्रभावित कर सकती है | कुछ गतिविधियां ऐसी भी होती है,जिसकी वजह से खुनी पेशाब हो सकता है | 

 

इस समस्या से राहत कैसे पाएं ?

 

कभी-कभी खुनी पेशाब जैसी समस्या को ठीक होने के लिए थोड़े समय की ज़रूरत होती है | उदाहरण के लिए बात करे तो यदि रक्तस्राव तीव्र व्यायाम के कारण हो रहा है तो यह आमतौर पर कुछ ही दिनों में अपने आप ठीक भो हो सकता है | लेकिन यदि यह समस्या किसी मेडिकल स्थितियों के कारण हो रहा है तो इसके लिए बेहतर है की आप अच्छे स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के पास जाकर इसका इलाज करवाएं | 

 

इसके लिए आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर पुनीत बंसल यूरोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकते है |     

Categories
Gallstones Hindi

पित्ताशय की पथरी होने के मुख्य कारण, लक्षण क्या है और इसका इलाज कैसे किया जाता है ?

Loading

आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लैप्रोस्कोपी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट & लेप्रोस्कोपी सर्जन स्पेशलिस्ट डॉक्टर अशोक मित्तल ने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि आज के समय में पित्ताशय की पथरी दुनिया भर में काफी सामान्य बीमारी बन गयी है | दुनियाभर में लगभग 7 से 10 प्रतिशत तक लोग इस समस्या से गुजर रहे है | व्यक्ति के शरीर में पित्ताशय की पथरी होने की असली वजह अभी तक सामने नहीं आ पायी है, लेकिन एक रिसर्च से यह पता चला है की पित्ताशय की पथरी कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से बनता है | कोलेस्ट्रॉल शरीर के अंदर पाया जाने वाला एक फैट होता है, जो कभी भी घुल नहीं सकता | 

 

पित्ताशय की पथरी एक तरह की थैली होती है, जो पित्त के रस को जमा करती है | पित्त का रस डाइजेस्टिव लिक्विड द्वारा उत्पादित एक पाचक तरल पदार्थ की तरह होता है, जो आहार वसा को तोड़ने का कार्य करता है | पित्ताशय के माध्यम से पित्त रस के कोष से पानी को तब तक निकाला जाता है, जब तक यह पानी अत्यधिक गाढ़ा न हो जाये | पित्ताशय में पथरी का निर्माण पित्ताशय में मौजूद कैल्शियम लवण, पित्त वर्णक और कोलेस्ट्रॉल से मिलकर होता है | पित्ताशय की पथरी से व्यक्ति को कई तरह के समस्याओं से सामना करना पड़ सकता है |       

 

डॉक्टर अशोक मित्तल ने यह भी बताया कि यदि पित्ताशय की पथरी आपके लिए अधिक समस्या को उत्पन्न नहीं कर रही है तो इसके उपचार की कुछ खास आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन वहीं अगर यह आपके पित्त नली में रुकावट पैदा कर रही है तो पित्ताशय की पथरी को निकालना बेहद ज़रूरी हो जाता है | 

 

इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लैप्रोस्कोपी हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर  डॉक्टर अशोक मित्तल ने पित्ताशय की पथरी होने के कारण, लक्षण और इलाज के बारे सम्पूर्ण जानकारी पर वीडियो बना कर पोस्ट की हुई है | यदि आप भी पित्ताशय की पथरी से परेशान है और उपचार करवाना चाहते है तो इसके लिए भी आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लैप्रोस्कोपी हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के पास बेहतरीन डॉक्टर्स की टीम है, जो पित्ताशय की पथरी से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकते है | 

Categories
Hindi

स्तन कैंसर होने के लक्षण क्या है और यह शरीर को कैसे प्रभावित कर सकती है?

Loading

स्तन में कैंसर तब होता है जब स्तन की कोशिकाएं उत्परिवर्तित होकर कैंसर युक्त कोशिकाओं में तब्दील हो जाती है, जो गुणा होकर ट्यूमर में परिवर्तित हो जाते है | इस कैंसर के सबसे ज़्यादा मामले उन लोगों में पाए जाते है जिन्हे जन्म के समय महिला के रूप में नामित किया गया होता है और इसके अल्वा 50 वर्ष या फिर इससे भी अधिक उम्र के लोगों को काफी प्रभावित करता है | आइये जानत है इसके मुख्या लक्षण कौन से है :- 

आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर वरदान भोबे ने पाने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया कि स्तन कैंसर को आम कैंसर में से एक माना जाता है | स्तन कैंसर के लगभग 80 प्रतिशत तक के मामले काफी आक्रामक होते है, जिसकी वजह से ट्यूमर स्तन के अलावा शरीर के अन्य क्षेत्रों में भी फ़ैल सकता है | आइये जानते है स्तन कैंसर कितने प्रकार के होते है :-

स्तन कैंसर कितने प्रकार के होते है ?

स्तन कैंसर के प्रकार और उपप्रकार स्वास्थ्य सेवा प्रदाता द्वारा ही निर्धारित किया जाता है, ताकि वह उपचार को जितना हो सके उतना प्रभावी बना सके और साथ ही दुष्प्रभावों को कम से कम करने के लिए संभावित उपचार कर सके | आइये जानते है ऐसे ही सामान्य कैंसर के प्रकारों के बारे में :- 

  • इनवेसिव डक्टल कार्सिनोमा (आईडीसी) 
  • लोब्यूलर ब्रैस्ट कैंसर
  • डक्टल कार्सिनोमा इन सीटू (डीसीआईएस ) 
  • ट्रिपल-नेगेटिव स्तन कैंसर (टीएनबीसी) 
  • इंफ्लेमेटरी ब्रैस्ट कैंसर (आईबीसी ) 
  • स्तन का पेजेट रोग 

यह स्तन कैंसर के उपप्रकार भी शामिल है :-  

  • ई.आर-पॉजिटिव (ई.आर.+)
  • पीआर-पॉजिटिव (पी.आर.+)
  • एचआर-पॉजिटिव (एच.आर.+)
  • एचआर-नेगेटिव (एच.आर.-) 
  • हर 2-पॉजिटिव (HER2+)

स्तन कैंसर के मुख्य लक्षण कौन से है ? 

यह स्थिति आपके शरीर में विभिन्न तरीकों से प्रभावित करती है | स्तन कैंसर से जुड़े कुछ लक्षण ऐसे भी होते है जो बहुत ही अलग होते है | स्तन कैंसर के मुख्य लक्षण है :- 

  • स्तन के आकार में परिवर्तन आना 
  • एक पिंड या गांठ का उत्पन्न होना, जो मंतर के डेन जैसे हो सकती है | 
  • आपके स्तन के आसपास या फिर उसके बगल में  गांठ या फिर मोटापन आना | 
  • स्तन के निप्पल वाली त्वचा पर के रंग-रूप में बदलाव आ जाना
  • आपके त्वचा के निचले हिस्से में संगमरमर जैसे सख्त क्षेत्र का उजागर होना | 
  • स्तन के निप्पल से खून के धब्बे या फिर साफ़ तरल पदार्थ का लीकेज होना | 
  • स्तन की त्वचा पर गड्ढे या फिर जलन होना | आदि 

अब यह सवाल आता है की इसका इलाज कैसे किया जा सके? इसके उपचार के लिए आपको डॉक्टर के पास ही जाना पड़ेगा, वही समस्या को कम करने में मदद कर सकते है | इसके लिए आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल से भी परामर्श कर सकते है, यहाँ के डॉक्टर वरदान भोबे लप्रोस्कोपिक सर्जरी में एक्सपर्ट्स  है और इस समस्या को कम करने में आपकी मदद कर सकते है |

Categories
hernia treatment Hindi

हर्निया क्या होती है और इसके लक्षण कौन-कौन से है ?

Loading

हर्निया आमतौर पर पेट या फिर कमर में हो सकता  है | जब पेट के अंदरूनी कमजोर भाग में छेद करके एक अंग उभरकर बहार आता है तो उसे हर्निया कहा जाता है | यह समस्या जन्मजात से भी हो सकती है या फिर समय के साथ यह पेट की कमजोर दीवार में या परत में विकसित हो सकती है | हर्निया के उभरने से उसमे मौजूद रक्तवाहिकाओं पर काफी दबाव पड़ता है | कुछ परिस्थितियां ऐसी भी होती है जिससे खून की सप्लाई रुक जाती है और यह आपातकालीन स्थिति भी बन जाती है क्योंकि ऊतक को खून के मध्याम से मिलने वाली ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है | 

 

हर्निया की पहचान और लक्षण कौन से है ? 

हर्निया का एक आम लक्षण है प्रभावित क्षेत्र में एक उभार या गांठ बन जाना |  उदाहरण के तौर पर इनगुइनल हर्निया जो आपके जांघ की हड्डी के तरफ एक गांठ दिख सकती है, जहाँ आपके जननांग क्षेत्र और जांघ का मिलाप होता है | जान आप लेटते हो तब आपको यह लगता है की यह गांठ गायब हो गया है और जब वही आप खड़े होते हो, झुकते या खांसते हो तो स्पर्श करने पर यह अधिक महसूस होती ह और इसके आस-पास के क्षेत्र में दर्द भी होने लगता है | 

कई मामले ऐसे भी होते है जिसमे हर्निया के कोई लक्षण दिखाई नहीं देता है | कई बार यह भी होता है की जब आप एक नियमित शारीरिक या असंबधित मेडिकल परीक्षण करवाते हो तब आपको इस समस्या के बारे पता लगता है |  

 

हर्निया होने के कारण क्या है ? 

आमतौर पर हर्निया मासपेशियां की कमज़ोरी या फिर त्वं दोनों के संयोजन से होती है | मांसपेशियों के कमज़ोर होने के निम्नलिखित कारण है :- 

  • बढ़ रही उम्र 
  • लम्बे समय से चल रहे खांसी समस्या से ग्रसित होना
  • चोट और सर्जरी से बना घाव 
  • गर्भ के समय शिशु के पेट की परत का सही तरह से विकसित न होना | 

 

हर्निया से पीड़ित रोगी को उपचार की आवश्यकता है या नहीं यह उसके हर्निया के आकर या उसके गंभीरता पर ही निर्भर करता है ,यह सुझाव सिर्फ डॉक्टर ही दे सकता है क्योंकि उपचार कई प्रकार के हो सकते है जैसे दवाइयें या फिर सर्जरी आदि | इसके लिए आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लैप्रोस्कोपी हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है |

Categories
Hindi

इन पुरुषों में बढ़ जाता है इरेक्टाइल डिसफंक्शन होने की अधिक संभावना,जाने कैसे करे बचाव

Loading

इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी स्तंभ दोष पुरुषों में पायी जाने वाली बहुत आम सी समस्या है, खासकर 40 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुषों के अधिक मामले सामने आये है | वैसे तो यह समस्या चिंता करने का विषय नहीं है, परंतु अगर यह समस्या बार-बार हो रही है तो बेहतर यही है की डॉक्टर के पास जाकर अच्छे से इलाज करवाएं |  

स्तंभ दोष समस्या तब होती है जब आप इरेक्शन प्राप्त करने में असमर्थ हो जाते है या सम्भोग के दौरान प्राप्त समय तक स्तम्भ को बरकरार रखने में असमर्थ हो जाते है | यह स्थिति तब उजागर होती है जब आप काफी तनाव, थकान या अधिक मात्रा में शराब सेवन करते  है | आइये जानते है इसके मुख्य कारण क्या है ?

  • उच्च रक्तचाप होना
  • कोलेस्ट्रॉल का लेवल हाई होना 
  • मधुमेह की समस्या 
  • डिप्रेशन या तनाव में रहना 
  • हार्मोन सम्बन्धी समस्या होना 

इरेक्टाइल डिसफंक्शन से कैसे करे बचाव?

  1. धूम्रपान सेवन छोड़ दे:- यदि आप धूम्रपान का सेवन करते  है तो, उससे छोड़ने की कोशिश करे | इससे होने वाले  हृदय एवं रकत वाहिक रोग इरेक्टाइल डिसफंक्शन को जनम दते है | 
  2. पौष्टिक आहार का सेवन करें :- इरेक्टाइल डिसफंक्शन को कम करने के लिए अपने आहार में साबुत अनाज वाले खाद पदार्थ, कम वसा वाले डेयरी, फल-हरी सब्जियां और दुबले मांस जैसे पौष्टिक आहार को शामिल करें |
  3. शारीरिक रूप से तंदुरुस्त रहे:- शारीरिक गतिविधि शरीर रक्त प्रवाह को बढ़ाने का काम करती है, जिसमे लिंग भी शामिल होता है | इसलिए रोज़ना 30 मिनट तक सैर करना चाहिए |

इस समस्या से जुड़ी कोई भी जानकारी या फिर सलाह के लिए आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी & लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल का चयन कर सकते है | इस संस्था के पास यूरोलॉजी & लेप्रोस्कोपी एक्सपर्ट्स डॉक्टर्स की बेहतरीन टीम है | 

Categories
Hindi Kidney Stones

कुल्थी के दाल से निकाला जा सकता है किडनी स्टोन, जाने कैसे करे सही तरीके से सेवन

Loading

गुर्दो में पथरी होना आज कल के जीवनशैली में बहुत आम सी बात हो गयी है | किडनी स्टोन की समस्या बाकि गंभीर समस्याओं में से एक है  जिसमे मरीज़ को हर समय होने वाली गंभीर दर्द की शिकायत रहती है | व्यक्ति के शरीर में स्टोन किडनी और गॉल ब्लड में हो सकता है | गुर्दो में पथरी से राहत पाने के लिए आप घरेलु उपचार की मदद ले सकते है या ज़रूरत पड़ने पर डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता है | वही घरेलु उपचार से किडनी स्टोन जैसी समस्या से रहत पाने के लिए डाइट का भी  विशेष ध्यान देना ज़रूरी होता है |  

 

गुर्दे में पथरी की समस्या से आजकल हर व्यक्ति झुज रहा है | इस समस्या का मुख्य कारण  है खराब जीवनशैली और गलत खानपान का सेवन करना |कई बार कोलेस्ट्रॉल और कैल्शियम का लेवल बढ़ने से गुर्दे में पथरी की समस्या हो सकती है । गुर्दे में पथरी का माप छोटा होता है, जिसके कारण अधिक पानी का सेवन करने से छोटे स्टोन को बाहर निकाला जा सकता है , वहीं अगर किडनी स्टोन माप में  बड़े है तो इससे पेशाब के ज़रिये बाहर निकलना संभव नहीं | गुर्दे में पथरी के कारण पेट में दर्द के साथ-साथ मरीज़ के कमर के बाये तरह के हिस्से में भी काफी दर्द होता है | 

इस समस्या से हुए दर्द या फिर छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे अपना सकते है | जिसमे से एक है कुल्थी का दाल, जिसके सही तरीके से किये गए सेवन से  इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है | 

 

किडनी स्टोन के लिए कुलथी के दाल के क्या है लाभ 

कुल्थी की  दाल मरीज़ के शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है, खासकर किडनी स्टोन से पीड़ित मरीज़ के लिए | कुल्थी दाल के लगातार सेवन करने के कुछ ही महीनो में यह पथरी को गलाने का काम करने लग जाती है  और पेशाब के जरिये बहार निकल जाती है | अगर कुल्थी दाल के पानी को अनियमित रूप से पिया जाए तो छोटे माप के किडनी स्टोन को आसानी से निकला जाते है | 

कुल्थी की दाल से मिलने वाले पौष्टिक तत्व 

कुल्थी के दल में कई तरह के पौष्टिक तत्व मौजूद होते है जैसे की सैपोनिन, स्टेरॉएड, फ्लेवोनॉयड्स इत्यादि जो की सेहत के लिए बहुत फायदे साबित होते है | इसके अलावा  एंटी-यूरोलिथियासिस जैसे तत्व भी मौजूद होते हैं, जो पथरी  को गलाने का काम करते हैं।

कुल्थी की दाल  सेवन करने का सही तरीका

सबसे पहले थोड़ा सा कुल्थी के दाल को अच्छे  से साफ़ कर ले | फिर इस दाल को एक कप पानी में पूरी रात भीगने के लिए छोड़ दे |  सुबह उठकर इस दाल के पानी का सेवन खली पेट करे | ऐसे इस प्रक्रिया को 3-4 महीने के लिए लगातार दौहरायें | कुछ ही महीने में यह पथरी पेशाब के रस्ते बाहर निकल जाएगी | 

कुल्थी दाल के फायदे क्या है ? 

  • नियमित रूप से इस दाल का सेवन करने से हृदय रोगी के स्वास्थ्य में सुधार आ जाता है | 
  • मोटापा बढ़ने से रोकता है और मोटापा को कम करने में भी सहायक है | 
  • ब्लड शुगर के लेवल को कम करता है जिससे डायबिटीज जैसी समस्या का प्रभाव कम होता है | 
  • इसमें मौजूद फाइबर कब्ज जैसी बीमारी को कम करता है | 
  • पीरियड्स को नियमित करती है | 
  • इसके पानी के सेवन से बवासीर जैसे परेशानी से भी राहत मिलती है | 
  • पेट से जुड़ी हर परेशानी को दूर रखती है | 

कभी- कभी इस परेशानी की वजह से काफी दिक़्क़्क़तों का सामना करना पड़ जाता  है | ऐसे स्थिति में डॉक्टर के पास जाना ही बेहतर रहेगा | अगर इससे जुड़ी कोई भी सलाह लेना चाहते तो आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल से ले सकते है | इस हॉस्पिटल के पास  बेहतरीन डॉक्टर्स की टीम है जो की यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी ट्रीटमेंट में एक्सपपर्ट्स है |

Categories
Gallbladder disease Hindi Kidney Stones

पित्ताशय की पथरी की रोकथाम के लिए बेहतरीन योगासन कौन-से है !

Loading

योग, भारत से शुरू हुई एक सदियों पुरानी प्रथा है, जो अपने कई स्वास्थ्य लाभों के लिए प्रसिद्ध है। इसके कई फायदों में से, योग पित्ताशय की पथरी की रोकथाम में मदद कर सकता है। पित्ताशय की पथरी दर्दनाक हो सकती है और विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकती है। विशिष्ट योग आसनों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से पित्ताशय को स्वस्थ बनाए रखने में मदद मिल सकती है। इस लेख में, हम पित्ताशय की पथरी की रोकथाम के लिए कुछ सर्वोत्तम योग आसनों पर चर्चा भी करेंगे ;

पित्ताशय की पथरी के लिए कौन-सा योगासन है बेहतरीन !

भुजंगासन (कोबरा मुद्रा) :

भुजंगासन पेट की मांसपेशियों को मजबूत करने और पाचन में सुधार के लिए एक बेहतरीन योग मुद्रा है। यह आसन पित्ताशय को उत्तेजित करता है और पित्त पथरी के निर्माण को रोकने में मदद कर सकता है।

धनुरासन (धनुष मुद्रा) :

धनुरासन एक शक्तिशाली आसन है जो पेट के क्षेत्र को संकुचित करता है, जिससे पित्ताशय की मालिश होती है। यह पित्ताशय की कार्यक्षमता को बढ़ा सकता है और पथरी बनने के खतरे को कम कर सकता है।

पवनमुक्तासन (हवा से राहत देने वाली मुद्रा) :

यह आसन पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने और पाचन तंत्र में गैस के संचय को रोकने के लिए उत्कृष्ट है। यह स्वस्थ पाचन को बढ़ावा देकर पित्त पथरी के खतरे को भी कम कर सकता है।

उष्ट्रासन (ऊंट मुद्रा) :

उष्ट्रासन में पीछे की ओर गहरा मोड़ शामिल होता है जो पेट के क्षेत्र को फैलाने में मदद करता है। यह पित्ताशय को उत्तेजित करता है और उसके कार्य में सुधार करता है, जिससे पित्त पथरी बनने की संभावना कम हो जाती है।

अर्ध मत्स्येन्द्रासन (मछलियों का आधा स्वामी मुद्रा) :

अर्ध मत्स्येन्द्रासन पित्ताशय सहित पेट के अंगों की मालिश करने में प्रभावी है। यह विषहरण में सहायता करता है और समग्र पाचन स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।

विपरीत करणी (पैर ऊपर दीवार मुद्रा) :

यह आसन तनाव दूर करने और विश्राम को बढ़ावा देने में मदद करता है। तनाव को अक्सर पित्त पथरी के निर्माण से जोड़ा जाता है, और विपरीत करणी तनाव कम करने में मदद कर सकती है।

सर्वांगासन (कंधे का रुख करना) :

सर्वांगासन एक शक्तिशाली उलटा आसन है जो पेट क्षेत्र में रक्त परिसंचरण में सुधार करता है। यह पित्ताशय में पित्त के ठहराव को रोक सकता है, जिससे पित्त पथरी का खतरा कम हो जाता है।

शवासन (शव मुद्रा):

शवासन एक विश्राम मुद्रा है जो तनाव को प्रबंधित करने में मदद कर सकता है, जो पित्त पथरी के लिए एक ज्ञात जोखिम कारक है। शवासन को अपनी दिनचर्या में शामिल करके, आप भावनात्मक कल्याण को बढ़ावा दे सकते है और पित्त पथरी बनने की संभावना को कम कर सकते है।

अर्ध हलासन (आधा हल आसन) :

अर्ध हलासन पेट के अंगों की मालिश करने में मदद करता है और पित्ताशय को उत्तेजित कर सकता है। यह पाचन में सुधार और पित्त पथरी को रोकने में भी सहायता करता है।

मत्स्यासन (मछली मुद्रा) :

  • मत्स्यासन एक और आसन है जिसमें पीछे की ओर झुकना होता है और पेट के क्षेत्र को फैलाना होता है। यह पित्ताशय को स्वस्थ बनाए रखने और पित्त पथरी को रोकने में प्रभावी हो सकता है।

अगर आप लुधियाना में पित्ताशय की पथरी का इलाज करवाना चाहते है, तो इसके लिए आपको उपरोक्त बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

पित्ताशय की पथरी के कारण क्या है ?

  • मोटापे की समस्या।
  • बहुत अधिक डाइटिंग करने से। 
  • डायबिटीज की समस्या। 
  • कमजोर पाचन तंत्र की समस्या का सामना करना। 
  • अधिक एस्ट्रोजन (गर्भावस्था या हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के कारण)।
  • कोलेस्ट्रोल का अधिक उत्पादन। 

पित्ताशय की पथरी के लक्षण क्या ?

  • ठंड के साथ तेज बुखार की समस्या। 
  • उल्टी या मितली की समस्या। 
  • पीलिया की समस्या। 
  • पेट या दाएं कंधे में तेज दर्द की समस्या का सामना करना। 
  • पेशाब के रंग का गहरा होना। 
  • मल का रंग मिट्टी की तरह हो जाना। 

अगर पेशाब संबंधी समस्या का आपको सामना करना पड़ रहा है, तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में बेस्ट यूरोलॉजिस्ट का चयन करना चाहिए।

सुझाव :

अगर आपको उपरोक्त योगासन से आराम न मिले तो इसके बेहतीन इलाज के लिए आपको आरजी स्टोन यूरोलॉजी और लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल का चयन करना चाहिए। 

निष्कर्ष :

  • हालांकि योग आसन पित्ताशय की पथरी को रोकने में फायदेमंद हो सकते है, लेकिन इनका नियमित और सही तरीके से अभ्यास करना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, संतुलित आहार बनाए रखना, हाइड्रेटेड रहना और स्वस्थ जीवन शैली जीना पित्ताशय के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। किसी भी नई व्यायाम दिनचर्या को शुरू करने से पहले हमेशा एक स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर से परामर्श लें, खासकर यदि आपको पित्ताशय की समस्याओं का इतिहास है।
  • स्वस्थ जीवन शैली के साथ-साथ इन योगासनों को अपने दैनिक आहार में शामिल करने से पित्ताशय की पथरी को रोकने में काफी मदद मिल सकती है। उचित पाचन को बढ़ावा देकर, तनाव को कम करके और पित्ताशय को उत्तेजित करके, योग आपके समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को बनाए रखने में एक मूल्यवान उपकरण हो सकता है।
Categories
Hindi Kidney Diseases

जानिए ज्यादा नमक किडनी के मरीजों के लिए कैसे है, खतरा और वो इससे कैसे खुद का बचाव कर सकते है?

Loading

किडनी में पथरी की समस्या का सामना कर रहें लोगों के लिए नमक किस तरह खतरे की निशानी है इसके बारे में हम आज के लेख में चर्चा करेंगे, तो अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहें है तो इससे बचाव के लिए आपको आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहना चाहिए ;

क्या है किडनी में स्टोन की समस्या ?

  • किडनी के भीतर खनिजों और लवणों से बने क्रिस्टल के जमा होने की स्थिति को किडनी स्टोन का कारण माना जाता है। वहीं यह स्थिति गंभीर दर्द का कारण बन सकती है, कुछ लोगों को पेशाब की भी समस्या बनी रहती है। समय रहते इसके लक्षणों की पहचान कर स्टोन्स को निकालने के उपचार कराने की सलाह दी जाती है।
  • इसके अलावा कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञ का मानना है, की कम पानी पीने, आहार में गड़बड़ी, किडनी स्टोन की फैमिली हिस्ट्री या अधिक नमक-चीनी का सेवन करने वालों में किडनी में स्टोन बनने की दिक्कत अधिक होती रहती है। डॉक्टर्स कहते है, अगर आहार पर ध्यान देने के साथ पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें तो इस समस्या से बचाव किया जा सकता है।

अगर किडनी स्टोन के कारण आपको मूत्र से सम्बंधित कोई समस्या नज़र आ रहीं है तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में बेस्ट यूरोलॉजिस्ट का चयन करना चाहिए।

लक्षण क्या है किडनी स्टोन के ?

  • पीठ के निचले हिस्से या पेट के एक हिस्से में दर्द का महसूस होना।
  • दर्द के साथ मतली या उल्टी होना।
  • पेशाब से खून आना या पेशाब के दौरान दर्द होना।
  • पेशाब करने में असमर्थ होना।
  • अधिक बार पेशाब करने की आवश्यकता महसूस होना।
  • बुखार या ठंड का लगना।
  • पेशाब से बदबू या झाग का दिखाई देना।

किडनी स्टोन की समस्या से हम किन तरीको से करें खुद का बचाव ?

  • सबसे पहले तो आप इस तरह की समस्या से बचाव के लिए कम नमक का सेवन करें। वहीं ज्यादा नमक खाने से आपकी यूरिन में कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाएगी, जिससे स्टोन का खतरा भी बढ़ जाता है, एक दिन में लोगों को 2300 mg से ज्यादा नमक नहीं खाना चाहिए, खास कर जो लोग किडनी स्टोन की समस्या से जूझ रहे है, उन्हें रोज़ 1500 mg नमक ही खाना चाहिए. इससे आपको काफी राहत मिलेगी। 
  • किडनी स्टोन से बचने के लिए लोगों को हर दिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए, पानी पीने से किडनी में जमे एक्स्ट्रा मिनरल्स बाहर निकल जाते है और किडनी स्टोन का खतरा कम हो जाता है. अगर आप पानी में नींबू है या कुछ खट्टा रस मिला लें, तो भी किडनी स्टोन को बनने से रोक सकते है, इसके अलावा किडनी सर्वे से बचाव के लिए आपको हर दिन कम से कम 3 से 4 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए। 
  • कैल्शियम से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करने से आप किडनी स्टोन की समस्या से बच सकते है। वहीं दूध, दही, पनीर, सोयाबीम, बादाम और हरी पत्तेदार सब्जियों में बड़ी मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, ऐसे फूड्स का सेवन करने से आपकी यूरिन में कैल्शियम जमने की संभावना कम हो जाएगी और किडनी स्टोन का खतरा घट जाएगा। 
  • रेडमीट, चिकन, अंडा और सीफूड का ज्यादा सेवन करने से यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ सकती है और किडनी स्टोन का खतरा भी बढ़ जाता है, इससे बचने के लिए हाई प्रोटीन फूड्स को अवॉइड करना चाहिए. नॉनवेज से दूरी बना लेनी चाहिए और हेल्दी फूड का सेवन करना चाहिए। 
  • चॉकलेट खाने की आदत करें कम, क्युकी ज्यादा चॉकलेट, चाय और अखरोट खाने से भी किडनी स्टोन का खतरा बढ़ जाता है, तो ऐसे में आपको इन चीजों से दूरी बनानी चाहिए और हेल्दी चीजों का सेवन करना चाहिए. अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो किडनी स्टोन की समस्या से बच सकते है।

यदि इन उपायों को अपनाने के बाद भी किडनी में स्टोन की समस्या बढ़ते जा रहीं है तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में गुर्दे की पथरी की सर्जरी का चयन करना चाहिए।

सुझाव : 

गुर्दे की पथरी बहुत ही खतरनाक है, इसलिए इससे बचाव के लिए आपको अपने खान-पान का खास ध्यान रखना चाहिए, और नमक का सेवन उपरोक्त बताएं अनुसार ही करना चाहिए।

पथरी के इलाज के लिए बेस्ट हॉस्पिटल !

आप चाहे तो बढ़ी हुई पथरी का इलाज आरजी स्टोन यूरोलॉजी और लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल से भी करवा सकते है। 

निष्कर्ष :

गुर्दे में पथरी का होना बहुत ही खतरनाक समस्या है, क्युकी इस दौरान रह-रह कर दर्द की समस्या आपमें बनी रहती है, इसलिए जरूरी है की इससे बचाव के लिए आपको जल्द डॉक्टर का चयन करना चाहिए।

Telephone Icon
whatsup-icon