510-L, Model Town Ludhiana – 141002 (India)

क्या पुरुषों को भी हो सकती है यूटीआई की समस्या? शुरुआत में दिख सकते हैं, ये 3 लक्षण

Home  »  Hindi   »   क्या पुरुषों को भी हो सकती है यूटीआई की समस्या? शुरुआत में दिख सकते हैं, ये 3 लक्षण
Categories
Hindi

Loading

दरअसल, कुछ समस्याएं इस तरह की होती हैं, जो ज्यादातर केवल महिलाओं में ही देखने को मिलती हैं, जैसे कि यूटीआई की समस्या। पर आज के समय में, इस तरह की समस्या को पुरुषों में भी देखा जा सकता है। आम तौर पर, विशेष रूप से अगर यूटीआई की बात की जाये, तो यह यूरिन ट्रांसमिटेड इंफेक्शन होती है, जिससे पुरुष भी प्रभावित हो सकते हैं। 

इस बात को सभी जानते हैं, कि इस समस्या के ज्यादातर मामले महिलाओं में ही देखने को मिलते हैं, तो जाहिर सी बात है, कि पुरषों को भी उन्ही से जोड़ा जाएगा। अब सवाल इस बात का है, कि क्या पुरुषों को भी यूटीआई की समस्या हो सकती है? दरअसल, हाँ पुरुषों में भी यूटीआई जैसी समस्या देखने को मिल सकती है। हालांकि इसके ज्यादातर केस महिलाओं में देखने को मिलते हैं, पर पुरुष भी इस तरह के संक्रमण से प्रभावित हो सकते हैं। विशेष रूप से 40 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तिओं में इसका खतरा काफी ज्यादा बढ़ सकता है। दरअसल, पुरुषों में यूटीआई जैसी समस्या दिखती कम है, पर जब होती है, तो काफी ज्यादा जटिल और अक्सर देर से पकड़ में आती है। आम तौर पर, इसके शुरुआती लक्षणों में पेशाब करते समय जलन या फिर काफी ज्यादा दर्द होना, बार-बार पेशाब करने या फिर आने की इच्छा होना, पेशाब का धुंधला या फिर बदबूदार होना, निचले पेट या फिर कमर के निचले हिस्से में काफी ज्यादा दर्द महसूस होना और इसके साथ ही काफी ज्यादा बुखार और थकान का अनुभव होना जैसे लक्षण शामिल हो सकते हैं। आइये इस लेख के माध्यम से इसके बारे में इस के डॉक्टर से विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं। 

See also  स्तन कैंसर होने के लक्षण क्या है और यह शरीर को कैसे प्रभावित कर सकती है?

पुरुषों में यूटीआई की समस्या क्यों होती है?

डॉक्टर के अनुसार, पुरुषों में यूटीआई की समस्या होने के कई कारण शामिल हो सकते हैं, जैसे कि प्रोस्टेट का बढ़ना, कम पानी पीना, कमजोर इम्यूनिटी, असुरक्षित सेक्स, लंबे समय तक यूरिनरी रिटेंशन या फिर यूरिनरी ट्रैक्ट में रुकावट होना आदि। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, कई डायबिटीज वाले पुरुषों में भी इसका ज्यादा खतरा होता है, क्योंकि उनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है।

पुरुषों में यूटीआई के शुरुआती लक्षण: 

डॉक्टर के अनुसार, अक्सर पुरुष शर्म या फिर लापरवाही की वजह से यूटीआई के शुरुआती लक्षणों पर ध्यान नहीं देते हैं, पर इस तरह लक्षण जैसे बार-बार पेशाब आना, जलन होना और बदबूदार मूत्र जैसे लक्षण दिखाई दें तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। दरअसल, इलाज में देरी होने पर संक्रमण किडनी तक पहुंच सकता है, जिससे स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो सकती है। इसलिए समय पर इलाज महत्वपूर्ण होता है। दरअसल, पुरुषों में यूटीआई के शुरुआती लक्षणों में निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं, जैसे कि 

  1. पेशाब करते समय जलन या फिर दर्द होना 
See also  क्या किडनी से जुड़ी समस्याओं का कारण बनता है थायराइड? डॉक्टर से जानिए

असल में, इस समस्या के सबसे आम लक्षणों में पेशाब करते समय जलन या चुभन शामिल है। बहुत से लोग इसे आम मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, पर डॉक्टरों के अनुसार, यह शुरुआती इन्फेक्शन का सबसे अहम संकेत है, जिस पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक होता है। 

  1. बुखार और थकान महसूस होना

असल में, जब UTI बढ़ता है, तो आपको बुखार, ठंड लगना और कमजोरी जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। यह शरीर का इम्यून रिस्पांस होता है, जो बताता है, कि बैक्टीरिया तेजी से बढ़ रहे हैं और इलाज तुरंत शुरू कर देना चाहिए।

  1. बार-बार पेशाब आने की इच्छा होना 

दरअसल, डॉक्टर के अनुसार, कभी-कभी बार-बार पेशाब आना एक आम बात होती है, पर पेशाब आने की इच्छा यूटीआई का संकेत हो सकती है। यह लक्षण इसलिए होता है, क्योंकि इन्फेक्शन ब्लैडर को बहुत सेंसिटिव बना देता है।

निष्कर्ष :

दरअसल, यूटीआई एक यूरिन ट्रांसमिटेड इंफेक्शन होती है, जिससे सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी काफी ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। 40 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को इस समस्या का खरता काफी ज्यादा होता है। भले ही पुरुषों में इस समस्या को कम देखा जाता है, पर जब यह समस्या होती है, तो एक गंभीर रूप धारण कर सकती है। इसलिए, पेशाब करते समय जलन, दर्द, बार-बार पेशाब करने की इच्छा, पेशाब का धुंधला या फिर बदबूदार होना, निचले पेट या फिर कमर के निचले हिस्से में काफी ज्यादा दर्द महसूस होना जैसे इसके शुरुआती लक्षणों पर ध्यान देना महत्वपूर्ण होता है, ताकि समय रहते समस्या का उपचार हो सके। क्योंकि अगर समय पर इसका इलाज और पहचान न की जाये, तो यह संक्रमण किडनी तक पहुंचकर एक गंभीर रूप धारण कर सकता है। बेहतर निगरानी, अच्छी हाइजीन और खूब पानी पीने से इस इन्फेक्शन को आसानी से रोका जा सकता है। अगर आपको भी इसके बारे में ज्यादा जानकारी या फिर अगर आपको भी यूटीआई जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और आप इसका समाधान चाहते हैं, तो आप आज ही आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लैप्रोस्कोपी अस्पताल में जाकर इसके विशेषज्ञों से इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

See also  जानिए ज्यादा नमक किडनी के मरीजों के लिए कैसे है, खतरा और वो इससे कैसे खुद का बचाव कर सकते है?

Popular Posts

Get In Touch With Us

    Telephone Icon
    whatsup-icon