510-L, Model Town Ludhiana – 141002 (India)

डॉक्टर सुमन सेठी ने दी उनके संस्थान में होने वाली नेफ्रोलॉजी देखभाल के बारे में संपूर्ण जानकारी

Home  »  HindiNephrology   »   डॉक्टर सुमन सेठी ने दी उनके संस्थान में होने वाली नेफ्रोलॉजी देखभाल के बारे में संपूर्ण जानकारी
Categories
Hindi Nephrology

Loading

आर.जी. स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल के निदेशक और नेफ्रोलॉजी में स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुमन सेठी ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में माध्यम से अपना परिचय देते हुए यह बताया कि उन्होंने ने अपनी एम.बी.बी.एस की  डिग्री जीएमसी, अमृतसर से प्राप्त की है और उन्होंने अपनी एमडी-मेडिसिन और डीएम-नेफ्रोलॉजी की पढ़ाई दयानन्द मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लुधियाना से पूरी की है | इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया की नेफ्रोलॉजी में उन्हें 15 से भी अधिक वर्षों का तज़र्बा है और उन्होंने आर.जी. स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल में नेफ्रोलॉजी स्पेशलिस्ट के रूप में शामिल हुए है | 

 

अब अगर बात करें की नेफ्रोलॉजी में शरीर के कौन से हिस्से का इलाज किया जाता है तो, इस विभाग कक्ष में किडनी से जुड़ी हर बीमारी का इलाज किया जाता है |  जिनमे शामिल है, एक्यूट किडनी सर्जरी, क्रोनिक किडनी की बीमारी, नेफ्रोटिक सिंड्रोम, एक्यूट ग्लोमेरुलोनेफ्रैटिस, यूरिन इन्फेक्शन और किडनी स्टोन जैसी समस्या आदि का इलाज किया जाता है | इस संस्थान में डायलिसिस और 8 ऐसे नए और लेटेस्ट उपकरण मौजूद है, जो की बहुत ही उच्च गुणवत्ता से भरपूर है और इसी उपकरण के उपयोग से हर किडनी से जुड़ी समस्या से मरीज़ का इलाज किया जाता है | 

 

इस संस्थान में डायलिसिस 24 घंटे मौजूद रहते है, ताकि आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने पर मरीज़ का सही समय पर इलाज हो सके | उनकी तरफ से यह पूरी कोशिश रहती है की वह हर मरीज़ को डाइट से जुडी काउंसलिंग दे सके, जैसे की कौन से सन्तुलिनत भोजन का सेवन करना चाहिए और किन-किन चीज़ों से परहेज़ रखनी चाहिए आदि |  इसके अलावा किडनी ट्रांसप्लांटेशन से जुडी संपूर्ण जानकारी भी प्रदान की जाती है | 

 

यदि आप भी किडनी से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या से गुजर रहे हैं और इलाज करवाना चाहते है तो इसमें आर.जी. स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल आपकी संपूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के पास नेफ्रोलॉजी में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की बेहतरीन टीम है जो किडनी से जुड़ी किसी भी समस्या को कम करने में आपकी मदद कर सकते है | इसलिए आज ही आर.जी. स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है | 

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आर.जी. स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर   करें | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |

Telephone Icon
whatsup-icon