510-L, Model Town Ludhiana – 141002 (India)

क्या है दूरबीन विधि और इससे किडनी स्टोन का इलाज कैसे है संभव ?

Home  »  Kidney Stones   »   क्या है दूरबीन विधि और इससे किडनी स्टोन का इलाज कैसे है संभव ?
Categories
Kidney Stones

Loading

किडनी में स्टोन का होना कितना खतरनाक है ये तो सबको पता ही है, वही किडनी का स्टोन काफी दर्दनाक भी होता है व्यक्ति के लिए। इसके अलावा इसका इलाज कैसे किया जा सकता है वो भी दूरबीन विधि से इसके बारे में हम आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे, इसलिए अगर आप भी किडनी में स्टोन के मरीज़ है और इस समस्या से निजात पाना चाहते है तो इसके लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़े;

किडनी में स्टोन की समस्या क्या है ?

  • किडनी के भीतर खनिजों और लवणों से बने क्रिस्टल के जमा होने की स्थिति को किडनी स्टोन के नाम से जाना जाता है। 
  • बता दे की कई बार किडनी स्टोन की स्थिति गंभीर दर्द का कारण बन सकती है, वही कुछ लोगों को पेशाब की भी समस्या बनी रहती है। 
  • किडनी में स्टोन के कारण व्यक्ति को हल्के दर्द की समस्या बनी रहती है और कई बार ये दर्द गंभीर रूप भी धारण कर लेता है। अगर इसी तरह का दर्द आपमें भी बना हुआ है तो इससे निजात पाने के लिए आपको समय रहते गुर्दे की पथरी विशेषज्ञ पंजाब का चयन करना चाहिए।

किडनी स्टोन के कारण क्या है ?

  • किडनी स्टोन के कारणों की बात करें तो खराब लाइफस्टाइल, बॉडी में पानी की कमी, एक्सरसाईज की कमी, अधिक चाय-कॉफी, ज्यादा तला-भुना, बहुत ज्यादा मीठा, कम पानी पीना और यूरीन आदि को रोकने का नतीजा है। 
  • इसके अलावा स्टोन होने का मुख्य कारण बॉडी में अधिक मात्रा में कैल्शियम की मौजूदगी है। मतलब की ये जब हमारे शरीर में नमक एवं अन्य मिनरल एक दूसरे के संपर्क में आते है तो स्टोन बनने लगते है। यानी किडनी में पथरी कैल्शियम, ऑक्सलेट और कैल्शियम फॉस्फेट से बनती है। 
  • स्टोन की समस्या दर्द देने के साथ-साथ बहुत सारी परेशानियों को न्यौता देती है। जिसे खत्म करना बेहद मुश्किल है लेकिन अगर स्टोन छोटे हैं तो उसे यूरीन के रास्ते से बाहर निकाला जा सकता है।

अगर आपमें भी ऐसे कुछ कारण नज़र आ रहे है तो इससे निजात पाने के लिए आपको यूरोलॉजिस्ट लुधियाना के संपर्क में आना चाहिए।

गुर्दे की पथरी का बेहतरीन हॉस्पिटल ?

  • अगर आप भी गुर्दे में पथरी की समस्या से परेशान है तो इससे निजात पाने के लिए आपको आरजी स्टोन यूरोलॉजी एन्ड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल का चयन करना चाहिए, वही इस हॉस्पिटल की सलाह हम आपको इसलिए दे रहे है क्युकि यहाँ पर बिना चीरा लगाए अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा गुर्दे की पथरी का इलाज दूरबीन विधि के द्वारा किया जाता है।

किडनी स्टोन के मुख्य लक्षण क्या है ?

  • इसके लक्षणों की बात करें तो इसमें पेशाब का रूक-रूक कर आना। 
  • पेशाब में जलन की समस्या का उत्पन होना। 
  • जल्दी-जल्दी पेशाब का आना।   
  • पेशाब रोकने में असमर्थ होना। 
  • बार-बार बुखार आना आदि इसके प्रमुख लक्षण है।

इलाज क्या है किडनी में पथरी का ?

  • परंपरागत तौर पर किडनी स्टोन का ऑपरेशन चिड़ा लगाकर किया जाता था। पर आजकल के आधुनिक युग में यूरोलॉजी के ऑपरेशन दूरबीन विधि या यूं कहें बिना चीरा-टांका के किया जाता है। 
  • इसके अलावा ऑपरेशन के बाद मरीज को 1-2 दिन में स्वस्थ्य होकर अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है। ऑपरेशन स्टोन के आकार, किडनी के किस हिस्से में स्टोन है यह जानने के बाद अलग-अलग तरह के दूरवीन विधि PCNL, URS, RIRS से किया जाता है।

निष्कर्ष :

किडनी में स्टोन की समस्या होने पर बिना समय गवाए बेहतरीन डॉक्टर का चयन करना चाहिए।

Telephone Icon
whatsup-icon