510-L, Model Town Ludhiana – 141002 (India)

किडनी में पथरी होने का क्या कारण होता है? आखिर कितने प्रकार की हो सकती है किडनी की पथरी, जानिए विशेषज्ञों से

Home  »  Hindi   »   किडनी में पथरी होने का क्या कारण होता है? आखिर कितने प्रकार की हो सकती है किडनी की पथरी, जानिए विशेषज्ञों से
Categories
Hindi

Loading

किसी भी तरह की समस्या आने पर दर्द और तकलीफ होना लाज़मी है। जैसे कि किडनी की समस्या होना। बता दें, कि किडनी में पथरी की समस्या काफी ज्यादा दर्दनाक होती है। लम्बे वक्त से पथरी की समस्याय से पीड़त व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती होन पड़ता है। इस तरह की स्थिति में अगर किडनी में किसी भी तरह की सूजन आ जाये, तो इस दौरान डॉक्टर दवाइयों की मदद से किडनी में मौजूद सूजन को कम करते हैं। इस के बाद, किडनी में से पथरी को निकालने के लिए सर्जरी को किया जाता है, या फिर दवाइयों के इस्तेमाल से किडनी में से पथरी को निकालने की कोशिश की जाती है। आपको बता दें, कि किडनी की पथरी अक्सर बार-बार पथरी बनने का कारण भी बनती है। इस तरह की स्थिति में कई बार दर्द अचानक से होता है, जिसकी वजह से रोगी को अपने आप को संभालना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। आम तौर पर, इस लिए इस दौरान यह समझना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, कि एक मरीज को किडनी में किस प्रकार की पथरी की समस्या है, ताकि वह उस पथरी की किसम से जुड़े आहार का सेवन करने से अपने आप को बचा सके। तो आइये इस लेख के माध्यम से इसके डॉक्टर से इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं, कि आखिर किडनी में पथरी कितने प्रकार की होती है और इसके होने के मुख्य कारण क्या हो सकते हैं?

किडनी की पथरी के प्रकार

डॉक्टर के अनुसार, अगर किसी मरीज को बार-बार किडनी में पथरी की समस्या होती है, तो इस तरह की स्थिति में डॉक्टर की सलाह पर अपनी किडनी का चेकअप करवाना चाहिए, ताकि जांच के दौरान यह पता चल सके, कि एक मरीज की किडनी में किस प्रकार की पथरी का निर्माण हो रहा है। किडनी में पथरी के प्रकारों में शामिल हैं, जैसे कि 

  1. कैल्शियम पथरी

दरअसल, कैल्शियम पथरी, किडनी की पथरी का सबसे आम प्रकार है। आम तौर पर, इस प्रकार की किडनी की पथरी का निर्माण अक्सर कैल्शियम ऑक्सलेट या फिर कैल्शियम फॉस्फेट बनने के कारण होता है। ज्यादातर, अपनी रोजाना की डाइट में पालक, चुकंदर या फिर मेवे जैसे पदार्थों को शामिल करने से ऑक्सलेट का निर्माण होता है। आपको बता दें कि बहुत सारे लोगों द्वारा विटामिन सी के सप्लीमेंट लगातार और ज्यादा मात्रा में लिए जाने पर भी कैल्शियम की पथरी होने की सम्भावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। 

  1. यूरिक एसिड पथरी

दरअसल, गंभीर दस्त या फिर मलएब्जॉर्प्शन सिंड्रोम की वजह से भी लोगों को पथरी की समस्या हो सकती है। आम तौर पर, जो लोग यूरिक एसिड पथरी की समस्या से पीड़त होते हैं, असल में, उनको डॉक्टर के द्वारा, जानवरों से मिलने वाला प्रोटीन का सेवन कम करने की सलाह प्रदान की जाती है। ज्यादातर डायबिटीज के मरीजों को इस तरह की पथरी होने का जोखिम अधिक होता है। 

  1. स्ट्रुवाइट पथरी

स्ट्रुवाइट पथरी, यूरिनरी ट्रैक्ट में किसी भी तरह के संक्रमण होने की वजह से हो सकती है। आम तौर पर, इसकी सबसे बड़ी समस्या यह होती है, कि इस तरह की पथरी का निर्माण बहुत ही ज्यादा जल्दी हो जाता है। इसलिए, डॉक्टर द्वारा स्ट्रुवाइट पथरी से पीड़ित मरीजों को अपने भोजन में सोडियम की मात्रा कम करने और साथ ही प्रोसेस्ड फूड और पैकेट बंद फूड से विशेष रूप से परहेज करने की सलाह प्रदान की जाती है। 

  1. सिस्टीन पथरी

आम तौर पर, लोगों को इस प्रकार की पथरी बहुत ही कम होती है और साथ ही यह एक वंशानुगत विकार होती है। पथरी के इस प्रकार में एक व्यक्ति के यूरिन में काफी ज्यादा सिस्टीन का निर्माण होने लगता है। 

किडनी में पथरी होने के मुख्य कारण

  1. शरीर में पानी की कमी होना। 
  2. हाइपर पैराथायराइडिज्म, गाउट या मेटाबॉलिक विकार होना। 
  3. परिवार में किडनी में पथरी की समस्या का इतिहास होना। 

निष्कर्ष:

किडनी में पथरी की समस्या काफी ज्यादा दर्दनाक होती है। सर्जरी या फिर दवाओं के जरिये इस तरह की पथरी का किया जाता है। किडनी में पथरी चार प्रकार की हो सकती है, जैसे कि कैल्शियम पथरी, स्ट्रुवाइट पथरी, सिस्टीन पथरी और यूरिक एसिड पथरी आदि। शरीर में पानी की कमी होना, हाइपर पैराथायराइडिज्म, गाउट या मेटाबॉलिक विकार होना और किडनी में पथरी का पारिवारिक इतिहास होना यह सभी किडनी में पथरी होने के मुख्य कारणों में से एक हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए और अगर आपको भी किडनी में किसी प्रकार की पथरी की समस्या है, और आप इसका इलाज करवाना चाहते हैं, तो आप आज ही आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लैप्रोस्कोपी अस्पताल में जाकर अपनी अपॉइंटमेंट को बुक करवा सकते हैं और इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Telephone Icon
whatsup-icon