510-L, Model Town Ludhiana – 141002 (India)

डॉक्टर कविता धानिया ने बताया की कैसे और किन उपकरणों के इस्तेमाल से किया जाता है मरीज़ों का इलाज ?

Categories
Kidney Stones Medicare

डॉक्टर कविता धानिया ने बताया की कैसे और किन उपकरणों के इस्तेमाल से किया जाता है मरीज़ों का इलाज ?

Loading

आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में अपना परिचय के साथ-साथ उनके हॉस्पिटल से जुड़े नए विभाग के बारे में बताते हुए यह कहा कि उनका नाम डॉक्टर कविता धानिया है और वह एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर में सीनियर कंसलटेंट है | हाल ही में उन्होंने आरजी हॉस्पिटल के साथ नया विभाग को जोड़ा है जो क्रोनिक पैन मैनेजमेंट के नाम से जाना जाता है और साथ ही इस विभाग को क्योर पैन एट आरजी हॉस्पिटल भी कहा जाता है |  

 

अगर अब बात करें की इस विभाग में कौन- सी समस्याओं का इलाज किया जाता है तो उनके हॉस्पिटल में आये ज्यादार मरीज़ घुटनो में दर्द से पीड़ित होते है | हालाँकि घुटनो में दर्द की शिकायत वाले मरीज़ को कई तरह की कंडीशन हो सकती है जैसे की इससे ओस्टोआर्थराइटिस कंडीशन भी हो सकती है और रूमेटोइड आर्थराइटिस कंडीशन भी सकती है | कई बार घुटनो में दर्द में गोआउट कंडीशन के मामलों भी समाने आ जाते है और कई मामलों में दूसरी इंफ्लामेन्ट्री कंडीशन के अवसर भी होते है | इसलिए सबसे पहले इस विभाग में इन घुटनो में दर्द की अच्छे से जांच पड़ताल की जाती है, रिपोर्ट्स आने के बाद ही फिर इलाज की प्रक्रिया को शुरू की जाती है | 

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

 

यदि आप भी घुटने के दर्द की समस्या से गुजर रहे है तो इलाज के लिए आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के पास एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर में स्पेशलिस्ट बेहतरीन डॉक्टर की टीम है जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |     

Categories
Hindi Nephrology

डॉक्टर सुमन सेठी ने दी उनके संस्थान में होने वाली नेफ्रोलॉजी देखभाल के बारे में संपूर्ण जानकारी

Loading

आर.जी. स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल के निदेशक और नेफ्रोलॉजी में स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुमन सेठी ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में माध्यम से अपना परिचय देते हुए यह बताया कि उन्होंने ने अपनी एम.बी.बी.एस की  डिग्री जीएमसी, अमृतसर से प्राप्त की है और उन्होंने अपनी एमडी-मेडिसिन और डीएम-नेफ्रोलॉजी की पढ़ाई दयानन्द मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लुधियाना से पूरी की है | इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया की नेफ्रोलॉजी में उन्हें 15 से भी अधिक वर्षों का तज़र्बा है और उन्होंने आर.जी. स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल में नेफ्रोलॉजी स्पेशलिस्ट के रूप में शामिल हुए है | 

 

अब अगर बात करें की नेफ्रोलॉजी में शरीर के कौन से हिस्से का इलाज किया जाता है तो, इस विभाग कक्ष में किडनी से जुड़ी हर बीमारी का इलाज किया जाता है |  जिनमे शामिल है, एक्यूट किडनी सर्जरी, क्रोनिक किडनी की बीमारी, नेफ्रोटिक सिंड्रोम, एक्यूट ग्लोमेरुलोनेफ्रैटिस, यूरिन इन्फेक्शन और किडनी स्टोन जैसी समस्या आदि का इलाज किया जाता है | इस संस्थान में डायलिसिस और 8 ऐसे नए और लेटेस्ट उपकरण मौजूद है, जो की बहुत ही उच्च गुणवत्ता से भरपूर है और इसी उपकरण के उपयोग से हर किडनी से जुड़ी समस्या से मरीज़ का इलाज किया जाता है | 

 

इस संस्थान में डायलिसिस 24 घंटे मौजूद रहते है, ताकि आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने पर मरीज़ का सही समय पर इलाज हो सके | उनकी तरफ से यह पूरी कोशिश रहती है की वह हर मरीज़ को डाइट से जुडी काउंसलिंग दे सके, जैसे की कौन से सन्तुलिनत भोजन का सेवन करना चाहिए और किन-किन चीज़ों से परहेज़ रखनी चाहिए आदि |  इसके अलावा किडनी ट्रांसप्लांटेशन से जुडी संपूर्ण जानकारी भी प्रदान की जाती है | 

 

यदि आप भी किडनी से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या से गुजर रहे हैं और इलाज करवाना चाहते है तो इसमें आर.जी. स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल आपकी संपूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के पास नेफ्रोलॉजी में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की बेहतरीन टीम है जो किडनी से जुड़ी किसी भी समस्या को कम करने में आपकी मदद कर सकते है | इसलिए आज ही आर.जी. स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है | 

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आर.जी. स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर   करें | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |

Categories
Hindi Prostate Diseases

प्रोस्टेट कैंसर क्या है ? जाने एक्सपर्ट्स से कैसे पाएं इस समस्या से निजात

Loading

प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाली एक ऐसी गंभीर समस्या है जो पुरुषों के प्रोस्टेट में उत्पन्न होती है | प्रोस्टेट पुरुषों के शरीर  में पायी जाने वाली अखरोट के आकार की एक छोटी-सी ग्रंथि होती है, जो वीर्य द्रव्य का उत्पादन करती है और इसके साथ शुक्राणुओं को परिवहन और पोषण करने का काम भी करती है | कई मामलों में यह कैंसर पुरुषों के शरीर के अंदर धीरे-धीरे बढ़ने लग जाते है और कई तो बस प्रोस्टेट तक ही सीमित रह जाते है, जो ग्रंथि की किसी भी प्रकार का नुक्सान नहीं पहुंचाती है | 

 

इसी बात को मध्य नज़र रखते हुए आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल ने अपने यूट्यूब चैंनल पोस्ट एक यूट्यूब शॉर्ट्स में प्रोस्टेट कैंसर के बारे में अवेयरनेस फैलते हुए यह बताया है की जैसे-जैसे एक पुरुष की उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे ही उनमे प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा भी बढ़ने लग जाता है | कैंसर के शुरुआती कुछ दिनों में इसके कुछ खास लक्षण दिखाई नहीं देते है, जिस वजह से इस कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को पता ही नहीं होता है की वह प्रोस्टेट कैंसर का शिकार हो गया है | इस बात का उस मरीज़ को तब पता चलता है जब स्थिति गंभीर हो जाती है | आइये जानते है प्रोस्टेट कैंसर के मुख्य लक्षण कौन-से है :- 

 

  • पेशाब के साथ खून का आना 
  • पेशाब करने के दौरान मुश्किलों का सामना करना 
  • पेशाब का कम परवाह में आना 
  • बार-बार और तुरंत पेशाब करने स्थिति उत्पन्न होना 
  • पेशाब करने के दौरान दर्द का अनुभव होना 
  • पेशाब करने में ज़ोर लगना 

 

प्रोस्टेट कैंसर दो प्रकार के होते है पहला जो ग्रंथि के अंदर धीरे-धीरे बढ़ता है और साथ ही ग्रंथि तक ही सीमित रहता है, ऐसे कैंसर को कम से कम उपचार की आवश्यकता पड़ती है और इसका आसानी से इलाज किया जा सकता है | जो दूसरा प्रोस्टेट कैंसर होता है, वह काफी आक्रमक स्वाभाव के होते है और साथ ही इसके ग्रंथि में तेज़ी से बढ़ने का खतरा भी रहता है |

 

यदि आप भी प्रोस्टेट कैंसर से गुजर रहे हैं और इलाज करवाना चाहते है तो आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल इसमें आपकी मदद कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर पुनीत बंसल यूरोलॉजिस्ट में एक्सपर्ट है, जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है | इसलिए आज ही आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें, ताकि प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में आपको जल्द से जल्द सहायता मिल सके |  

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | यहाँ आपको इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी पर वीडियो मिल जाएगी | इसके अलावा आप दिए गए लिंक पर पर भी क्लिक कर सकते है |  

Telephone Icon
whatsup-icon