510-L, Model Town Ludhiana – 141002 (India)

किन शुरुआती लक्षणों से पता करें किडनी में पथरी हो गयी है?

Home  »  Kidney Stones   »   किन शुरुआती लक्षणों से पता करें किडनी में पथरी हो गयी है?
Categories
Kidney Stones

Loading

किडनी में पथरी का होना भी एक गंभीर समस्या है। क्युकि किडनी में पथरी एक दर्दनाक मंजर होता है व्यक्ति के लिए। किडनी में पथरी होने पर दर्द पेट के निचले हिस्से में होता है और ये दर्द काफी खतरनाक होता है। 

तो वही किडनी में पथरी के लक्षणों के माद्यम कैसे आप पता लगा सकते है की आपके किडनी में पथरी है। इसके अलावा किडनी की पथरी क्या है इससे हम शुरुआत करते है आर्टिकल की, वही किडनी की पथरी के बारे में अगर आप अच्छे से जानना चाहते है तो आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहे;

किडनी में पथरी की समस्या क्यों उत्पन होती है ?

  • कुछ अनुभवी डॉक्टरों का कहना है जब शरीर में पानी की कमी, हो जाती है तो पथरी इसी वजह से बनती है। 
  • तो वही कुछ डॉक्टरों का कहना है कि शरीर में मोटापे की वजह से भी ये समस्या उत्पन हो सकती है। 
  • दरअसल, यूरिक एसिड (मूत्र के एक घटक) को पतला करने के लिए पर्याप्त पानी चाहिए होता है और ऐसा न होने पर मूत्र अधिक अम्लीय बन जाता है। यह अम्लीय गुर्दे की पथरी बनने का मुख्य कारण होता है। 

गुर्दे में पथरी की समस्या क्यों उत्पन होती है इसके बारे में जानने के लिए बेस्ट यूरोलॉजिस्ट लुधियाना का चयन करे।

किडनी में पथरी क्या है ?

  • किडनी में पथरी का होना बेहद दर्दनाक होता है। ऐसी स्थिति में मरीज को तेज दर्द होता है जो कि कई बार असहनीय हो जाता है। किडनी में पथरी होने पर दर्द पेट के निचले हिस्से में होता है। 
  • वही पथरी, खनिजों और नमक का संग्रह होता है जो ज्यादातर कैल्शियम, पोटैशियम और यूरिक एसिड से बना पत्थर होता है। जो कि गुर्दे के भीतर हो जाती है। जब हमारे शरीर के कुछ खनिज मूत्र में जमा हो जाते हैं तो ये मूत्र गुर्दे के अंदर पत्थर बन जाते हैं। और इन पथरो को ही किडनी की पथरी कहते हैं। 
  • ये पथरी काफी खतरनाक होती है इसलिए इसके बारे में जानने के लिए गुर्दे की पथरी विशेषज्ञ पंजाब से जरूर मुलाकात करे।

किडनी में पथरी होने पर किन बातो का ध्यान रखे ?

  • शरीर को जितना हो सके हाइड्रेटेड रखे क्युकि ये बेहद जरूरी है। तो वही हाइड्रेटेड रहने के लिए आपको रोजाना 2 से 3 लीटर पानी ज़रूर पीना है। 
  • साथ ही कैल्शियम की भी अच्छी मात्रा लें। 
  • नमक और मांस के सेवन पर भी कंट्रोल करें। 
  • प्रोसेस्ड फूड्स (पहले से बने हुए फूड) अतिरिक्त चीनी और सैचुरेटेड फैट्स का सेवन न करें।

किडनी में पथरी के लक्षण क्या है ?

  • किडनी में पथरी होने पर पेशाब का रंग भी बदल जाता है। 
  • तो वही लाल, भूरा या गुलाबी रंग का मूत्र। 
  • उल्टी का मन होना। 
  • जी मिचलाना। 
  • बिना रंग के मूत्र का होना। 
  • दुर्गंधयुक्त पेशाब। 
  • बार-बार पेशाब करने की इच्छा होना। 
  • बुखार और अत्यधिक ठंड का लगना। 
  • कम मात्रा में पेशाब का आना आदि।

सुझाव :

यदि किडनी में पथरी की समस्या ज्यादा ही गंभीर बन चुकी है और ये गंभीर समस्या आपको लक्षणों से पता चल चुकी है तो आरजी हॉस्पिटल का चयन करे। अपनी पथरी के इलाज के लिए।

निष्कर्ष :

किडनी में पथरी की समस्या काफी गंभीर और भयानक है अगर समय रहते इसका इलाज न करवाया जाए तो ये काफी गंभीर रूप धारण कर लेती है। इसके अलावा उपरोक्त लक्षणों के बारे में जान के इसका इलाज जल्द से जल्द किसी बेहतरीन डॉक्टर से करवाए।

Telephone Icon
whatsup-icon