510-L, Model Town Ludhiana – 141002 (India)

रोजाना सुबह उठकर किडनी की पथरी में पिएं संतरे का जूस, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Home  »  Kidney Stones   »   रोजाना सुबह उठकर किडनी की पथरी में पिएं संतरे का जूस, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
Categories
Kidney Stones

Loading

आम तोर पर लोगों को ज्यादातर  किडनी से जुड़ी समस्याएं उनके  खराब खानपान और जीवनशैली में गड़बड़ी की वजह से होती है। हमारी किडनी में पथरी की समस्या खराब खानपान की वजह से ही होती है। किडनी की पथरी बहुत ज्यादा दर्दनाक और एक गंभीर समस्या है। इसके लक्षणों को पहचानकर इसका सही समय पर इलाज करना बहुत जरुरी होता है। आम तौर पर किडनी की समस्या गंभीर होने पर डॉक्टर सर्जरी की सलाह भी दे सकते हैं। इसके अलावा आप अपने खानपान और जीवनशैली में सुधार करके इसकी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। इस गंभीर समस्या के दौरान संतरे का जूस पीना फायदेमंद होता है। 

जैसे की हम सब जानते हैं कि संतरे का जूस सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन सी, पोटेशियम, और फाइबर जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो हमारी सेहत को सेहतमंद रखने में मदद करते हैं। और तो और संतरे के जूस में विटामिन बी-9 और फोलेट मिलता है, शरीर के ब्लड सर्कुलेशन को ठीक रखने में मदद करता है। संतरे का जूस किडनी की समस्या को भी दूर करता है। आइये इस लेख के माध्यम जानते हैं इसके बारे में।

किडनी की पथरी की समस्या में संतरे का जूस पीने के फायदे

. आम तौर पर संतरे के जूस में मौजूद गुण हमारे शरीर को डिटॉक्स और हेल्दी रखने में मदद करते हैं। 

. डॉक्टरों के अनुसार, संतरे के जूस में विटामिन सी, पोटेशियम, साइट्रिक एसिड और फोलेट जैसे पोषक तत्वों से भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। 

. संतरे में मौजूद साइट्रिक एसिड यूरिन के पीएच वैल्यू को ठीक रखता है और किडनी की पथरी को बनने से रोकने में मदद करता है। 

. ताजे संतरे का जूस रोजाना सुबह के समय पीने से किडनी की पथरी को रोका जा सकता है, और ये किडनी के लिए फायदेमंद होता है। 

मुख्य रूप से किडनी की पथरी दो प्रकार की होती है। एक कैल्शियम ऑक्सालेट पथरी, जो की सबसे आम होती है और दूसरी यूरिक एसिड पथरी जो की शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने पर होती है। रोजाना संतरे का जूस पीना इन दोनों तरह की पथरी के खतरे को कम करने में मदद करता है और यह सेहत के लिए भी  बहुत फायदेमंद होता है। आपको बता दें की संतरे का जूस पीने से यूरिन में साइट्रेट के स्तर में बढ़ोतरी हो जाती है, जोकि कैल्शियम ऑक्सालेट के साथ मिलकर किडनी की पथरी के खतरे को कम करती है। इसके साथ ही संतरे में मौजूद कुछ गुण यूरिक एसिड को कम करने में फायदेमंद साबित होता है। 

किडनी स्टोन में संतरे का जूस कैसे पिएं

आज के समय में लगभग सभी को किडनी में पथरी की समस्या होने लग गई है। अगर आपके घर में किसी को या आपको किडनी में पथरी की समस्या है, और आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं,  तो रोजाना सुबह के समय खाली पेट एक गिलास ताजे संतरे का जूस पीना चाहिए। रोजाना संतरे का जूस पीने से किडनी में पथरी का खतरा कम होता है और इसके साथ साथ हमारे शरीर में मौजूद गंदगी और जहरीले पदार्थों को बाहर निकालने में भी मदद करता है। इसके अलावा संतरे का जूस शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को अच्छा बनाने में भी मदद करता है। 

किडनी की पथरी से बचने के लिए क्या करें

.पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं:

ज्यादा मात्रा में पानी पीने से पेशाब के रास्ते से जहरीले पदार्थ निकल जाते हैं, और यह शरीर में किडनी की पथरी को बनने से रोकता है। 

.अपनी डाइट में कैल्शियम का सेवन कम करें:

हालांकि किडनी की सेहत के लिए कैल्शियम जरूरी होता है, पर किडनी की पथरी के दौरान कैल्शियम का जरूरत से ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह किडनी की पथरी का खतरा और बढ़ सकता है। 

.नमक का सेवन जितना कम हो सके, उतना कम खाएं:

बहुत ज्यादा नमक का सेवन करने से पेशाब में कैल्शियम का स्तर बढ़ सकता है, और किडनी में पथरी होने की सम्भावना इससे बढ़ सकती है। 

.अपने खाने में प्रोटीन के संतुलन को बना कर रखें :

प्रोटीन का सेवन बहुत ज्यादा करने से यूरिक एसिड का स्तर बाद सकता है, और यूरिक एसिड शरीर में किडनी की पथरी के खतरे को बढ़ाता है। 

निष्कर्ष :

चाहे बच्चा हो या जवान आजकल सभी को किडनी में पथरी की समस्या हो रही है। संतरे के जूस में विटामिन सी, पोटेशियम, और फाइबर जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो किडनी में पथरी की समस्या को दूर करते हैं। संतरे का जूस हमारी सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है, यह हमारे शरीर में मौजूद गंदगी और जहरीले पदार्थों को पेशाब के रास्ते से बाहर निकलने में मदद करता है। संतरे का जूस आमतौर पर कैल्शियम ऑक्सालेट पथरी को बनने से रोकने में मदद करता है। सिर्फ संतरे का जूस पीने से किडनी में पथरी का खतरा कम नहीं होता है, इसके साथ साथ आपको अपनी जीवनशैली में बदलाव और डाइट में सुधार करने के अलावा डॉक्टर की सलाह लेकर इसका इलाज करवाना भी बहुत जरूरी होता है। अगर आपको भी किडनी में पथरी की समस्या है और आप इस समस्या से परेशान हो गए हैं और इसका इलाज करवाना चाहते हैं, तो आप आज ही आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल में जाकर अपनी अपॉइंटमेंट को बुक करवा सकते हैं और इसके विशेषज्ञों से इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Telephone Icon
whatsup-icon