510-L, Model Town Ludhiana – 141002 (India)

स्तन कैंसर होने के लक्षण क्या है और यह शरीर को कैसे प्रभावित कर सकती है?

Categories
Hindi

स्तन कैंसर होने के लक्षण क्या है और यह शरीर को कैसे प्रभावित कर सकती है?

स्तन में कैंसर तब होता है जब स्तन की कोशिकाएं उत्परिवर्तित होकर कैंसर युक्त कोशिकाओं में तब्दील हो जाती है, जो गुणा होकर ट्यूमर में परिवर्तित हो जाते है | इस कैंसर के सबसे ज़्यादा मामले उन लोगों में पाए जाते है जिन्हे जन्म के समय महिला के रूप में नामित किया गया होता है और इसके अल्वा 50 वर्ष या फिर इससे भी अधिक उम्र के लोगों को काफी प्रभावित करता है | आइये जानत है इसके मुख्या लक्षण कौन से है :- 

आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर वरदान भोबे ने पाने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया कि स्तन कैंसर को आम कैंसर में से एक माना जाता है | स्तन कैंसर के लगभग 80 प्रतिशत तक के मामले काफी आक्रामक होते है, जिसकी वजह से ट्यूमर स्तन के अलावा शरीर के अन्य क्षेत्रों में भी फ़ैल सकता है | आइये जानते है स्तन कैंसर कितने प्रकार के होते है :-

स्तन कैंसर कितने प्रकार के होते है ?

स्तन कैंसर के प्रकार और उपप्रकार स्वास्थ्य सेवा प्रदाता द्वारा ही निर्धारित किया जाता है, ताकि वह उपचार को जितना हो सके उतना प्रभावी बना सके और साथ ही दुष्प्रभावों को कम से कम करने के लिए संभावित उपचार कर सके | आइये जानते है ऐसे ही सामान्य कैंसर के प्रकारों के बारे में :- 

  • इनवेसिव डक्टल कार्सिनोमा (आईडीसी) 
  • लोब्यूलर ब्रैस्ट कैंसर
  • डक्टल कार्सिनोमा इन सीटू (डीसीआईएस ) 
  • ट्रिपल-नेगेटिव स्तन कैंसर (टीएनबीसी) 
  • इंफ्लेमेटरी ब्रैस्ट कैंसर (आईबीसी ) 
  • स्तन का पेजेट रोग 

यह स्तन कैंसर के उपप्रकार भी शामिल है :-  

  • ई.आर-पॉजिटिव (ई.आर.+)
  • पीआर-पॉजिटिव (पी.आर.+)
  • एचआर-पॉजिटिव (एच.आर.+)
  • एचआर-नेगेटिव (एच.आर.-) 
  • हर 2-पॉजिटिव (HER2+)

स्तन कैंसर के मुख्य लक्षण कौन से है ? 

यह स्थिति आपके शरीर में विभिन्न तरीकों से प्रभावित करती है | स्तन कैंसर से जुड़े कुछ लक्षण ऐसे भी होते है जो बहुत ही अलग होते है | स्तन कैंसर के मुख्य लक्षण है :- 

  • स्तन के आकार में परिवर्तन आना 
  • एक पिंड या गांठ का उत्पन्न होना, जो मंतर के डेन जैसे हो सकती है | 
  • आपके स्तन के आसपास या फिर उसके बगल में  गांठ या फिर मोटापन आना | 
  • स्तन के निप्पल वाली त्वचा पर के रंग-रूप में बदलाव आ जाना
  • आपके त्वचा के निचले हिस्से में संगमरमर जैसे सख्त क्षेत्र का उजागर होना | 
  • स्तन के निप्पल से खून के धब्बे या फिर साफ़ तरल पदार्थ का लीकेज होना | 
  • स्तन की त्वचा पर गड्ढे या फिर जलन होना | आदि 

अब यह सवाल आता है की इसका इलाज कैसे किया जा सके? इसके उपचार के लिए आपको डॉक्टर के पास ही जाना पड़ेगा, वही समस्या को कम करने में मदद कर सकते है | इसके लिए आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल से भी परामर्श कर सकते है, यहाँ के डॉक्टर वरदान भोबे लप्रोस्कोपिक सर्जरी में एक्सपर्ट्स  है और इस समस्या को कम करने में आपकी मदद कर सकते है |

Categories
Prostate Diseases

प्रोस्टेट कैंसर होने के क्या लक्षण है ? जाइये एक्सपर्ट्स से कैसे करे उपचार

प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों  के प्रोस्टेट में होने वाला कैंसर होता है | यह पुरुषों में पाए जाने वाले अखरोट के आकार का एक छोटी-सी  ग्रंथि होती है जो वीर्य द्रव्य का पैदावार करती है और शुक्राणु को पोषण और परिवहन प्रदान करने कार्य करती है | प्रोस्टेट कैंसर पुरुषो में होने वाले आम कैंसर में से एक होता है | कई प्रोस्टेट ऐसे भी होते है जो धीरे-धीरे बढ़ाते ही रहते है और कई बस प्रोस्टेट तक ही सिमिते रह जाते है, जहाँ वह कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचाते | 

 

जो प्रोस्टेट धीरे-धीरे बढ़ रहे होते है, उन्हें कम से कम या फिर कोई भी उपचार की आवशयकता नहीं होती, लेकिन जो अन्य प्रकार आक्रामक होते है, उनके तेज़ी से फैलने का खतरा होता है | यदि प्रोस्टेट कैंसर का सही समय पर पता चल जाये और साथ ही वह ग्रंथि तक सिमित हो तो इसके सफल उपचार होने की संभावना सबसे अधिक होती है | आइये जानते है इसके लक्षण के बारे में:- 

 

आर स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक यूट्यूब शॉर्ट्स के द्वारा यह बताया कि प्रोस्टेट कैंसर शुरुआती चरणों में किसी भी तरह के लक्षण और किसी भी तरह के संकेत दिखाई नहीं देता | ज्यादा उन्नत के कारण प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण और संकेत उत्पन्न होने की संभावना हो सकती है जो की निम्नलिखित है :- 

 

  • पेशाब करने में दिक्क़तों का सामना करना 
  • पेशाब में रक्त का आना 
  • हड्डी में दर्द होना 
  • वजन का अचानक कम हो जाना
  • स्तंभन का दोष होना 
  • पेशाब की धारा में बल का कम होना 
  • वीर्य में रक्त का आना 

 

यदि आपको लगातार ऊपर बताए गए लक्षण और संकेत दिखाई दे रहे है तो बेहतर है की आप किसी अच्छे चिकित्सक के पास जाकर इस समस्या का अच्छे से निरीक्षण कराएं, ताकि समय रहते इस समस्या से आप छुटकारा पा सके | इसके लिए आप आर स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल  से परामर्श कर सकते है | इनके पास रेडियोलाजिस्ट और उरोलोजिस्त से एक्सपर्ट्स की बेहतरीन टीम जो आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेंगे | 

  

Categories
hernia treatment Hindi

हर्निया क्या होती है और इसके लक्षण कौन-कौन से है ?

हर्निया आमतौर पर पेट या फिर कमर में हो सकता  है | जब पेट के अंदरूनी कमजोर भाग में छेद करके एक अंग उभरकर बहार आता है तो उसे हर्निया कहा जाता है | यह समस्या जन्मजात से भी हो सकती है या फिर समय के साथ यह पेट की कमजोर दीवार में या परत में विकसित हो सकती है | हर्निया के उभरने से उसमे मौजूद रक्तवाहिकाओं पर काफी दबाव पड़ता है | कुछ परिस्थितियां ऐसी भी होती है जिससे खून की सप्लाई रुक जाती है और यह आपातकालीन स्थिति भी बन जाती है क्योंकि ऊतक को खून के मध्याम से मिलने वाली ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है | 

 

हर्निया की पहचान और लक्षण कौन से है ? 

हर्निया का एक आम लक्षण है प्रभावित क्षेत्र में एक उभार या गांठ बन जाना |  उदाहरण के तौर पर इनगुइनल हर्निया जो आपके जांघ की हड्डी के तरफ एक गांठ दिख सकती है, जहाँ आपके जननांग क्षेत्र और जांघ का मिलाप होता है | जान आप लेटते हो तब आपको यह लगता है की यह गांठ गायब हो गया है और जब वही आप खड़े होते हो, झुकते या खांसते हो तो स्पर्श करने पर यह अधिक महसूस होती ह और इसके आस-पास के क्षेत्र में दर्द भी होने लगता है | 

कई मामले ऐसे भी होते है जिसमे हर्निया के कोई लक्षण दिखाई नहीं देता है | कई बार यह भी होता है की जब आप एक नियमित शारीरिक या असंबधित मेडिकल परीक्षण करवाते हो तब आपको इस समस्या के बारे पता लगता है |  

 

हर्निया होने के कारण क्या है ? 

आमतौर पर हर्निया मासपेशियां की कमज़ोरी या फिर त्वं दोनों के संयोजन से होती है | मांसपेशियों के कमज़ोर होने के निम्नलिखित कारण है :- 

  • बढ़ रही उम्र 
  • लम्बे समय से चल रहे खांसी समस्या से ग्रसित होना
  • चोट और सर्जरी से बना घाव 
  • गर्भ के समय शिशु के पेट की परत का सही तरह से विकसित न होना | 

 

हर्निया से पीड़ित रोगी को उपचार की आवश्यकता है या नहीं यह उसके हर्निया के आकर या उसके गंभीरता पर ही निर्भर करता है ,यह सुझाव सिर्फ डॉक्टर ही दे सकता है क्योंकि उपचार कई प्रकार के हो सकते है जैसे दवाइयें या फिर सर्जरी आदि | इसके लिए आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लैप्रोस्कोपी हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है |

Categories
Hindi

इन पुरुषों में बढ़ जाता है इरेक्टाइल डिसफंक्शन होने की अधिक संभावना,जाने कैसे करे बचाव

इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी स्तंभ दोष पुरुषों में पायी जाने वाली बहुत आम सी समस्या है, खासकर 40 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुषों के अधिक मामले सामने आये है | वैसे तो यह समस्या चिंता करने का विषय नहीं है, परंतु अगर यह समस्या बार-बार हो रही है तो बेहतर यही है की डॉक्टर के पास जाकर अच्छे से इलाज करवाएं |  

स्तंभ दोष समस्या तब होती है जब आप इरेक्शन प्राप्त करने में असमर्थ हो जाते है या सम्भोग के दौरान प्राप्त समय तक स्तम्भ को बरकरार रखने में असमर्थ हो जाते है | यह स्थिति तब उजागर होती है जब आप काफी तनाव, थकान या अधिक मात्रा में शराब सेवन करते  है | आइये जानते है इसके मुख्य कारण क्या है ?

  • उच्च रक्तचाप होना
  • कोलेस्ट्रॉल का लेवल हाई होना 
  • मधुमेह की समस्या 
  • डिप्रेशन या तनाव में रहना 
  • हार्मोन सम्बन्धी समस्या होना 

इरेक्टाइल डिसफंक्शन से कैसे करे बचाव?

  1. धूम्रपान सेवन छोड़ दे:- यदि आप धूम्रपान का सेवन करते  है तो, उससे छोड़ने की कोशिश करे | इससे होने वाले  हृदय एवं रकत वाहिक रोग इरेक्टाइल डिसफंक्शन को जनम दते है | 
  2. पौष्टिक आहार का सेवन करें :- इरेक्टाइल डिसफंक्शन को कम करने के लिए अपने आहार में साबुत अनाज वाले खाद पदार्थ, कम वसा वाले डेयरी, फल-हरी सब्जियां और दुबले मांस जैसे पौष्टिक आहार को शामिल करें |
  3. शारीरिक रूप से तंदुरुस्त रहे:- शारीरिक गतिविधि शरीर रक्त प्रवाह को बढ़ाने का काम करती है, जिसमे लिंग भी शामिल होता है | इसलिए रोज़ना 30 मिनट तक सैर करना चाहिए |

इस समस्या से जुड़ी कोई भी जानकारी या फिर सलाह के लिए आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी & लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल का चयन कर सकते है | इस संस्था के पास यूरोलॉजी & लेप्रोस्कोपी एक्सपर्ट्स डॉक्टर्स की बेहतरीन टीम है | 

Categories
Medicare

10 Foods For Good Prostate Health

The prostate is a gland below the bladder, in front of the rectum, in men and people allocate male at birth. It consists of glandular tissue and connective tissues. It adds fluid to the semen, and its muscles help push semen through the urethra. Conditions that affect the prostate include cancer, prostatitis and benign prostatic hyperplasia. Eat foods that are healthy for prostate health. Visit the best urologist in Ludhiana for reliable treatment because ignoring some issues can prove costly. 

10 Great Foods For Prostate Health

  1. Tomatoes: Tomatoes contain lycopene, an antioxidant that is useful to prostate cells. Cooked tomatoes, including grilled tomatoes, tomato juice and tomato soup, are beneficial as they contain higher levels of lycopene than their uncooked counterparts.
  2. Berries: Berries, including strawberries, blueberries, and raspberries, are rich in antioxidants that can help protect prostate cells from damage. Including berries in your diet can improve prostate health and overall health.
  3. Green Tea: Tea leaves are rich in antioxidants and may be less likely than other men to develop prostate cancer. Lycopene has also been related to a reduced risk of developing type 2 diabetes.
  4. Fatty Fish: Eating fatty fish just once a week could reduce the risk of slowing the development of prostate tumors, even halt any cancer present from advancing, and reduce the risk of an enlarged prostate. In addition to salmon, sardines and trout are also excellent sources of omega-3 acids.
  5. Pumpkin Seeds: Normal prostate function relies on zinc levels. For this, a handful of pumpkin seeds 1-3 times a week can improve prostate health. Pumpkin seeds contain phytosterol and other vitamins; they are protective compounds that may be responsible for reducing prostate enlargement.
  6. Nuts: Nuts are also full of healthy fats and contain trace minerals and fibers that can promote prostate health. Nuts such as almonds and walnuts are rich in vitamin E and calcium are known to prevent prostate cancer. 
  7. Garlic: Garlic has anti-cancer, anti-inflammatory, and antioxidant effects. Owing to these effects, garlic and its preparations have been used to treat prostate cancer and relieve BPH symptoms for decades.
  8. Turmeric: Turmeric and its curcumin extract may help prevent or treat prostate cancer. The warm, bitter spice contains anti-cancerous properties that may stop the growth and development of cancerous cells.
  9. Legumes: Legumes include beans, peanuts, and lentils. Legumes contain plant compounds called phytoestrogens. These are compounds that may help stop tumor growth in the prostate.
  10. Vegetables: A varied diet rich in fruits, vegetables, and healthy fats may support prostate health, slow prostate growth, and reduce the risk of developing prostate cancer.

Prevention Tips: 

Some of these steps include:

  • Go to the bathroom as soon as you have the urge to go. Don’t hold urine.
  • Eat well-balanced foods, maintain a healthy weight, and drink plenty of water.
  • Remember your urination habits and alert your healthcare provider if you notice symptoms.

Conclusion: 

If you notice unusual and severe bladder-related signs after surgery or infection, such as blood in urine, difficulty urination, acute pain, etc., visit Ludhiana’s best urologist. They can evaluate your condition and provide proper treatment. 

Categories
Hindi Kidney Stones

कुल्थी के दाल से निकाला जा सकता है किडनी स्टोन, जाने कैसे करे सही तरीके से सेवन

गुर्दो में पथरी होना आज कल के जीवनशैली में बहुत आम सी बात हो गयी है | किडनी स्टोन की समस्या बाकि गंभीर समस्याओं में से एक है  जिसमे मरीज़ को हर समय होने वाली गंभीर दर्द की शिकायत रहती है | व्यक्ति के शरीर में स्टोन किडनी और गॉल ब्लड में हो सकता है | गुर्दो में पथरी से राहत पाने के लिए आप घरेलु उपचार की मदद ले सकते है या ज़रूरत पड़ने पर डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता है | वही घरेलु उपचार से किडनी स्टोन जैसी समस्या से रहत पाने के लिए डाइट का भी  विशेष ध्यान देना ज़रूरी होता है |  

 

गुर्दे में पथरी की समस्या से आजकल हर व्यक्ति झुज रहा है | इस समस्या का मुख्य कारण  है खराब जीवनशैली और गलत खानपान का सेवन करना |कई बार कोलेस्ट्रॉल और कैल्शियम का लेवल बढ़ने से गुर्दे में पथरी की समस्या हो सकती है । गुर्दे में पथरी का माप छोटा होता है, जिसके कारण अधिक पानी का सेवन करने से छोटे स्टोन को बाहर निकाला जा सकता है , वहीं अगर किडनी स्टोन माप में  बड़े है तो इससे पेशाब के ज़रिये बाहर निकलना संभव नहीं | गुर्दे में पथरी के कारण पेट में दर्द के साथ-साथ मरीज़ के कमर के बाये तरह के हिस्से में भी काफी दर्द होता है | 

इस समस्या से हुए दर्द या फिर छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे अपना सकते है | जिसमे से एक है कुल्थी का दाल, जिसके सही तरीके से किये गए सेवन से  इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है | 

 

किडनी स्टोन के लिए कुलथी के दाल के क्या है लाभ 

कुल्थी की  दाल मरीज़ के शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है, खासकर किडनी स्टोन से पीड़ित मरीज़ के लिए | कुल्थी दाल के लगातार सेवन करने के कुछ ही महीनो में यह पथरी को गलाने का काम करने लग जाती है  और पेशाब के जरिये बहार निकल जाती है | अगर कुल्थी दाल के पानी को अनियमित रूप से पिया जाए तो छोटे माप के किडनी स्टोन को आसानी से निकला जाते है | 

कुल्थी की दाल से मिलने वाले पौष्टिक तत्व 

कुल्थी के दल में कई तरह के पौष्टिक तत्व मौजूद होते है जैसे की सैपोनिन, स्टेरॉएड, फ्लेवोनॉयड्स इत्यादि जो की सेहत के लिए बहुत फायदे साबित होते है | इसके अलावा  एंटी-यूरोलिथियासिस जैसे तत्व भी मौजूद होते हैं, जो पथरी  को गलाने का काम करते हैं।

कुल्थी की दाल  सेवन करने का सही तरीका

सबसे पहले थोड़ा सा कुल्थी के दाल को अच्छे  से साफ़ कर ले | फिर इस दाल को एक कप पानी में पूरी रात भीगने के लिए छोड़ दे |  सुबह उठकर इस दाल के पानी का सेवन खली पेट करे | ऐसे इस प्रक्रिया को 3-4 महीने के लिए लगातार दौहरायें | कुछ ही महीने में यह पथरी पेशाब के रस्ते बाहर निकल जाएगी | 

कुल्थी दाल के फायदे क्या है ? 

  • नियमित रूप से इस दाल का सेवन करने से हृदय रोगी के स्वास्थ्य में सुधार आ जाता है | 
  • मोटापा बढ़ने से रोकता है और मोटापा को कम करने में भी सहायक है | 
  • ब्लड शुगर के लेवल को कम करता है जिससे डायबिटीज जैसी समस्या का प्रभाव कम होता है | 
  • इसमें मौजूद फाइबर कब्ज जैसी बीमारी को कम करता है | 
  • पीरियड्स को नियमित करती है | 
  • इसके पानी के सेवन से बवासीर जैसे परेशानी से भी राहत मिलती है | 
  • पेट से जुड़ी हर परेशानी को दूर रखती है | 

कभी- कभी इस परेशानी की वजह से काफी दिक़्क़्क़तों का सामना करना पड़ जाता  है | ऐसे स्थिति में डॉक्टर के पास जाना ही बेहतर रहेगा | अगर इससे जुड़ी कोई भी सलाह लेना चाहते तो आप आरजी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल से ले सकते है | इस हॉस्पिटल के पास  बेहतरीन डॉक्टर्स की टीम है जो की यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी ट्रीटमेंट में एक्सपपर्ट्स है |

Telephone Icon
whatsup-icon