510-L, Model Town Ludhiana – 141002 (India)

पेशाब की नली में है इन्फेक्शन : तो जानिए इसके लक्षण, कारण और उपचार ?

Home  »  Kidney Diseases   »   पेशाब की नली में है इन्फेक्शन : तो जानिए इसके लक्षण, कारण और उपचार ?
Categories
Kidney Diseases

पेशाब की नली में इन्फेक्शन मूत्राशय और मूत्रमार्ग का इन्फेक्शन है। इसे यूटीआई भी कहा जाता है। वहीं पेशाब की नली में संक्रमण होने का मुख्य कारण बैक्टीरिया है। कुछ इन्फेक्शन फंगी के कारण भी ऐसा होता है। बहुत ही दुर्लभ मामलों में यह वायरल होता है। ये वायरल क्यों किसे और किन कारणों से होता है और साथ ही इसके लक्षण क्या नज़र आते है, वहीं इस समस्या से कैसे हम खुद का बचाव कर सकते है इसके बारे में आज के लेख में चर्चा करेंगे ;

पेशाब की नली में इन्फेक्शन का होना क्या है ?

  • यह मनुष्यों के शरीर में होने वालें सबसे आम संक्रमण में से एक है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं को इसका खतरा सबसे अधिक होता है। अगर यह संक्रमण केवल पेशाब की नली तक सीमित रहता है तो दर्द और सूजन का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर ये इन्फेक्शन गुर्दे तक फैल जाते है तो समस्या और भी बढ़ सकती है, जैसे आपको पथरी की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है 
  • वहीं सही से पानी न पीने और लंबे समय तक मूत्र को रोककर रखने के कारण भी यूरिन इंफेक्शन हो जाता है। इसके अलावा मधुमेह, गर्भवास्था औऱ मोनोपॉज के समय भी यूरिन इंफेक्शन हो जाता है। 
  • इसमें बार-बार यूरिन का आना, यूरिन में जलन होना, यूरिन के साथ खून का आना, पेड़ू या पेट के निचले हिस्से में दर्द का होना जैसी समस्याएं आपमें होने लगती है। वो भी पेशाब की नली में इन्फेक्शन के कारण।

यदि पेशाब की नली में इन्फेक्शन के कारण आपको गुर्दे में पथरी की समस्या हो गई है, तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में गुर्दे की पथरी की सर्जरी का चयन करना चाहिए।

पेशाब की नली में इन्फेक्शन के क्या कारण है ?

  • मूत्र मार्ग में अवरुद्धता का आना। 
  • गर्भावस्था के कारण। 
  • रजोनिवृत्ति का समय पर न आना या बंद होना।  
  • बहुत अधिक सेक्स करना। 
  • कई पार्टनर्स के साथ संबंध बनाना। 
  • मूत्राशय का खाली न होना। 
  • आंत्र की समस्याओं का सामना करना। 
  • प्रतिरक्षा प्रणाली का कमजोर होना।  
  • अधिक समय तक स्थिर रहना (immobility)।
  • किडनी स्टोन की समस्या। 
  • डायबिटीज की समस्या। 
  • एंटीबायोटिक दवाओं का अत्यधिक प्रयोग करने से मूत्र पथ का ब्लाक होना।
  • टैम्पोन का उपयोग आदि। 

पेशाब करने पर जलन होने के दौरान कौन-से लक्षण नज़र आते है ?

  • पेशाब करने पर जलन का महसूस होना। 
  • पेशाब के साथ खून का निकलना। 
  • मूत्र के रंग में परिवर्तन का आना। 
  • महिलाओं के श्रोणि क्षेत्र में दर्द का होना। 
  • तुरंत पेशाब करने की जरूरत का महसूस होना। 
  • पुरुषों के मलाशय में दर्द का होना। 
  • ब्लैडर खाली न होना और बार-बार पेशाब का आना। 
  • मूत्र के गंध में परिवर्तन का आना।

यदि मूत्र मार्ग में जलन जैसी समस्या का आप सामना कर रहें है, तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में बेस्ट यूरोलॉजिस्ट का चयन करना चाहिए।

पेशाब की नली में इन्फेक्शन होने पर किन बातों का रखें ध्यान ?

  • पानी का भरपूर सेवन करें। यह मूत्र को पतला करता है और बैक्टीरिया शरीर के बाहर निकालने में मददगार है।
  • कॉफ़ी, शराब, सॉफ्ट ड्रिंक, साइट्रस ड्रिंक और कैफीन के सेवन से बचें। यह पदार्थ आपके मूत्राशय को परेशान कर सकते है।
  • पेट के ऊपर हीटिंग पैड रख सकते है। यह संक्रमण के दर्द को कम करेगा। पर ध्यान रहें पैड ज्यादा गर्म न हो।
  • संभोग करने से बचें। अगर करते है, तो तुरंत बाद पेशाब करें और एक गिलास पानी पिएँ।
  • क्रैनबेरी जूस का सेवन करें। यह पेशाब की नली में इन्फेक्शन का उपचार तो नहीं करता लेकिन इसे होने से रोकता है।
  • महिलाएं योनि में डिओडोरेंट, स्प्रे या डूश के उपयोग से बचें।

मूत्र नली के इन्फेक्शन का इलाज कैसे किया जाता है ?

  • मूत्र नली में इन्फेक्शन के कारण की बात करें तो वो है बैक्टीरिया। इसलिए डॉक्टर बैक्टीरियल संक्रमण का इलाज एंटीबायोटिक दवाओं की मदद लेकर करते है।
  • वहीं मूत्र मार्ग या यूरिनरी ट्रैक्ट के जिस भाग में संक्रमण होता है, उसके हिसाब से एंटीबायोटिक दवा दी जाती है। अगर इन्फेक्शन मूत्रमार्ग और मूत्राशय तक ही सीमित है तो मौखिक रूप से एंटीबायोटिक दवा दी जाती है।
  • वायरल इन्फेक्शन और फंगल इन्फेक्शन का उपचार एंटीवायरल दवाओं से किया जाता है और फंगल इन्फेक्शन का एंटीफंगल दवाओं से। वायरल यूटीआई में सिडोफोविर ड्रग चिकित्सकों की पहली पसंद है, क्योंकि यह सामान्य वायरल रोगजनकों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करता है।

पेशाब की नली में इन्फेक्शन का पता कैसे लगाया जा सकता है ? 

  • इसका पता लगाने के लिए आप मूत्र का विश्लेषण करवा सकते है। 
  • अल्ट्रासाउंड, कम्प्यूटरीकृत टोमोग्राफी (CT), या एमआरआई (MRI) की मदद से भी इस समस्या का पता लगाया जा सकता है। 
  • इंट्रावेनस पाइलोग्राम (IVP) का चयन। 
  • सिस्टोस्कोपी का चयन। 

ध्यान रहें :

अगर आपके मूत्र नली में इन्फेक्शन की समस्या लगातार बढ़ते जा रहीं है, तो इससे बचाव के लिए आपको अपने सेहत का खास ध्यान रखना चाहिए और गंभीर समस्या ज्यादा न बढ़े उससे पहले ही आपको आरजी स्टोन यूरोलॉजी और लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल का चयन कर लेना चाहिए। 

निष्कर्ष :

मूत्र नली में समस्या का आना मतलब आपके लिए काफी परेशानी खड़ी कर सकता है, इसलिए जरूरी है की आपको इससे बचाव के लिए जिन भी जरूरी बातो का ध्यान रखना चाहिए उसको जरूर से रखें।

Telephone Icon
whatsup-icon