510-L, Model Town Ludhiana – 141002 (India)

मूत्राशय कैंसर इलाज व क्या है, इसका सम्पूर्ण खर्च ?

Home  »  Urinary Problems   »   मूत्राशय कैंसर इलाज व क्या है, इसका सम्पूर्ण खर्च ?
Categories
Urinary Problems

जैसा कि हमे पता ही है की कैंसर की बीमारी काफी खतरनाक है, अगर ये बीमारी किसी को हो जाए तो व्यक्ति के समस्त जीवन पर विराम सा लग जाता है। ठीक वैसे ही अगर कैंसर व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट्स पर हो जाए तो ये और भी खतरनाक साबित हो सकता है। इसके अलावा कैंसर या फिर मूत्राशय का कैंसर कैसे व्यक्ति के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, हम इसके बारे में बात करेंगे ;

मूत्राशय का कैंसर क्या है ?

ये बहुत ही गंभीर समस्या है और ये क्या है इसके बारे में हम निम्न में बात करेंगे;

  • मूत्राशय का कैंसर मूत्राशय के ऊतको से उतपन्न होने वाली एक बहुत ही गंभीर बीमारी हैं। यह एक ऐसी बीमारी हैं, जिसमे कोशिकाये असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं व शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैलने की क्षमता रखती हैं।

मूत्राशय में कैंसर के मरीज़ कितने साल तक जीवित रह सकते है ?

  • मूत्राशय के कैंसर के लिए 5 साल की सापेक्ष जीवित रहने की दर 71% है।

  • मूत्राशय का कैंसर हो या कोई अन्य कैंसर इसके मरीज़ की लास्ट स्टेज 5 साल है।

मूत्राशय के कैंसर का इलाज क्या है ?

मूत्राशय के कैंसर का इलाज व्यक्ति करवा कर ठीक हो सकता है। पर इसके लिए उसे समय पर यूरोलॉजिस्ट लुधियाना के सम्पर्क में आ जाना चाहिए और अपनी बीमारी पर खास ध्यान रखना चाहिए।

मूत्राशय कैंसर के इलाज में कितना खर्च पड़ता है ?

  • आपको अपनी बीमारी के इलाज के लिए हर हॉस्पिटल की सही से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

  • इसके अलावा स्थिति कितनी गंभीर है और आपके इलाज के लिए किस तरह का उपचार सही होगा। इन सबको देखते हुए डॉक्टर आपको सही से बतायंगे की कौन सा इलाज आपको करवाना चाहिए।

  • तो वही बात करे इस समस्या की औसत लागत की तो ये 20,000 से शुरू होती है, जो की कीमोथेरेपी के लिए होती है। अगर आपकी स्थिति ज्यादा गंभीर होगी तो डॉक्टर आप पर कोई दूसरी सर्जरी का प्रयोग भी कर सकते है ।

कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है ?

कैंसर का इलाज अनुभवी कैंसर डॉक्टर के द्वारा निम्न तरीके से किया जाता है ;

  • कैंसर का इलाज शुरू करने से पहले डॉक्टर मरीज का चिकित्सा का इतिहास कैसा है, उसे देखते है।

  • इसके अलावा डॉक्टर मरीज़ का यूरिन टेस्ट, इमेजिंग स्कैन, सिस्टोस्कॉपी, बायोप्सी, इंट्रानर्वस यूरोग्राम की रिपोर्ट को अच्छे से देखने के बाद ही इलाज शुरू करते है।

  • फिर डॉक्टर मूत्राशय कैंसर के इलाज के लिए कैस्टेक्टॉमी सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, इम्यूनोथेरेपी करके मरीज़ को आराम दिलवाते है। लेकिन ध्यान रहे आराम व्यक्ति को तभी मिल सकता है जब उसके कैंसर की अभी शुरुआत ही हुई हो।

  • इसके अलावा आपको मूत्राशय कैंसर है, तो इन सभी सर्जरी में से कौनसी सर्जरी आपके लिए सही होगी इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछे।

सुझाव :

कैंसर की बीमारी काफी खतरनाक है। लेकिन समय से पहले ही इसके बारे में पता चल जाए तो इसके खरते को हम काफी हद तक कम कर सकते है। इसके अलावा अगर आप कैंसर के इलाज के लिए उपरोक्त उपचार का चयन करना चाहते है तो किसी अच्छे कैंसर हॉस्पिटल का चयन करे या फिर आप कैंसर के बारे में विशेष जानकारी हासिल करने के लिए आर जी हॉस्पिटल से भी सम्पर्क कर सकते है।

निष्कर्ष :

अगर आप भी कैंसर की बीमारी से निजात पाना चाहते है, तो उपरोक्त बातो का खास ध्यान रखे।

Get In Touch With Us

    Telephone Icon
    whatsup-icon