पित्ताशय की पथरी के ऑपरेशन के बाद अकसर लोगों का सवाल होता है की उन्हें खाने में किन चीजों का परहेज करना चाहिए, तो आपको बता दे की अधिक वसायुक्त आहार को पचाने में कठिनाई होती है। इसलिए अपने खान-पान का खास ख्याल रखें ऑपरेशन के बाद। इसके अलावा सर्जरी के बाद क्या खाएं और क्या न खाएं इसके बारे में हम आज के लेख में चर्चा करेंगे;
क्या है पित्ताशय के पथरी की सर्जरी ?
- पित्ताशय में पथरी का होना एक आम समस्या है। यदि आपने हाल ही में अपने पित्ताशय से पथरी निकलवाने के लिए सर्जरी कराया है, तो आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
- वहीं पित्त की पथरी का उपचार आमतौर पर शल्यचिकित्सा द्वारा किया जाता है जिसमें पित्ताशय को शरीर से निकाल दिया जाता है (कोलेसीस्टेक्टॉमी)। यह एक लेप्रोस्कोपिक या कीहोल सर्जरी है जिसमें पेट में छोटे छेद के माध्यम से पूरी प्रक्रिया की जाती है। पित्त की पथरी को खत्म करने के लिए आमतौर पर अन्य कोई उपचार प्रभावी नहीं होता है।
- इसके अलावा, पित्ताशय में पथरी बहुत पीड़ादायक होती है और इस सर्जरी को कराने के बाद आहार में कुछ बदलाव की जरूरत आपको पड़ सकती है।
पित्त की पथरी में सर्जरी की क्या है पूरी प्रक्रिया इसके बारे में जानने के लिए आपको पंजाब में गुर्दे की पथरी विशेषज्ञ का चयन करना चाहिए।
पित्ताशय के ऑपरेशन के बाद किन चीजों का करें परहेज !
- अगर आपने जल्द ही पित्त की पथरी का ऑपरेशन करवाया है तो इसके लिए आपको मीठे खाद्य पदार्थ को बिलकुल बंद कर देना चाहिए। पित्ताशय की पथरी के ऑपरेशन के बाद आइसक्रीम, पेस्ट्री, कूकीज तब तक न खाएं जब तक आप पूरी तरह ठीक न हो जाएं।
- पित्ताशय की पथरी के ऑपरेशन के बाद आपको सोडा, कैफीन और एल्कोहल से परहेज करना चाहिए। इसके साथ ही अधिक मीठे जूस और पेय पदार्थों का सेवन करने से भी बचें।
- सर्जरी के बाद अधिक खट्टे फल खाने से आपको बचना चाहिए।
पित्ताशय के ऑपरेशन के बाद किन चीजों को खाएं !
- सर्जरी के बाद अधिक वसायुक्त आहार को पचाने में कठिनाई होती है। इसलिए कम वसा वाले खाद्य पदार्थ जैसे सब्जियां, दाल, साबुत अनाज और फल का सेवन करें। वहीं इन खाने की चीजों में घुलनशील फाइबर पाया जाता है, जो डायरिया की समस्या से बचाता है। इसलिए अपने आहार में ब्रोकली और स्वीट पोटैटो सहित फाइबर युक्त सब्जियों को शामिल करें।
- सर्जरी के बाद डॉक्टर आपको हल्का और सॉफ्ट फूड लेने की सलाह देते है। इस दौरान आपको अधिक मात्रा में तरल पदार्थ लेना चाहिए। वहीं हल्के और सॉफ्ट फूड खाने से पाचन बेहतर रहता है। इसलिए आपको उबले आलू, केला और सफेद चावल का सेवन करना चाहिए।
- रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से आप तेजी से ठीक होने लगते है। इसलिए अपने शरीर को हाइड्रेट रखें। यदि आप पर्याप्त पानी नहीं पी रहे है, तो विटामिन और खनिज युक्त पेय पदार्थों का सेवन करें।
इन आहारों को लेने के साथ-साथ आपको कोई परेशानी आए तो अपनी जाँच लुधियाना में यूरोलॉजिस्ट से करवाते रहना चाहिए।
सुझाव :
पित्त की पथरी का ऑपरेशन आपको पथरी के दर्द की समस्या से तो निजात दिलावा देता है, लेकिन अगर आप चाहते है की इस सर्जरी का दर्द जल्दी ठीक हो जाए तो इसके लिए आपको उपरोक्त बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
पित्त की पथरी के ऑपरेशन के लिए बेस्ट हॉस्पिटल !
अगर आप पथरी की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान है तो इससे बचाव के लिए आपको इसकी सर्जरी आरजी स्टोन यूरोलॉजी एन्ड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों से करवाना चाहिए।
निष्कर्ष :
पित्त की पथरी के ऑपरेशन के बाद उपरोक्त बातों का खास ध्यान रखें, और सामान्य सी पथरी होने पर सर्जरी का चयन न करें। वहीं आपने अगर सर्जरी करवा ली है तो उपरोक्त खाने की चीजों का खास ध्यान रखें।